लखनऊ : बंथरा इलाके में शुक्रवार रात तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक किसान के घर धावा बोल दिया. बदमाश घर के सदस्यों को अलग-अलग कमरों में बंधक बनाकर लूटपाट करने लगे. किसान ने शोरगुल मचाते हुए बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने उसके सिर पर ईंट से कई वार कर उसे लहूलुहान कर दिया. किसान बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा.
बाद में बदमाश हजारों की नगदी और करीब एक लाख रुपये के गहने भरे दो संदूक लेकर वहां से फरार हो गए. सूचना के काफी देर बाद पहुंची. आरोप है कि पुलिस जांच के नाम पर केवब खानापूर्ति करती नजर आई और बाद में लौट गई. पुलिस के इस रवैये से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है.
शुक्रवार रात की घटना
बंथरा के औरावां गांव निवासी किसान राजकुमार सिंह के मुताबिक शुक्रवार रात वह अपने घर के अंदर बरामदे में सो रहे थे. उनका परिवार कमरे में सो रहा था. इसी बीच रात करीब 1:30 बजे छत के रास्ते उसके घर में दाखिल हुए 3 बदमाशों ने सभी के कमरों के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर दी. एक अन्य कमरे में रखे संदूक के ताले तोड़ने लगे. ताले टूटने की आवाज सुनकर राजकुमार की नींद खुल गई. इस दौरान बदमाश कमरे से दो संदूक उठाकर बाहर ले जाने लगे.
राजकुमार के मुताबिक, संदूक ले जाते देख उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया. अकेले ही बदमाशों से भिड़ गए. इतने में खुद को घिरते देख बदमाशों ने ईंट उठाकर राजकुमार के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. इससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गए. बताया कि तीनों बदमाश कपड़े से अपना चेहरा ढंके हुए थे. बाद में होश आने पर राजकुमार ने कमरों के दरवाजे की कुंडी खोलकर परिजनों को घटना की जानकारी दी.
ग्रामीणों ने बदमाशों का किया पीछा
उधर, राजकुमार की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से बदमाशों का काफी दूर तक पीछा किया गया लेकिन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए नगवा नाले की ओर भाग निकले. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ कांबिंग की तो संदूक गांव के बाहर जंगल में खाली पड़े मिले.
राजकुमार के मुताबिक, संदूकों का सारा सामान बाहर बिखरा पड़ा था जबकि संदूक के अंदर रखी 10 हजार रुपये की नकदी और करीब एक लाख रुपये के गहने गायब मिले. फिलहाल पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. वह बदमाशों का सुराग लगा रही है.
पुलिस को मिले जूते चप्पल
पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान बदमाश जिधर भागे थे, उस रास्ते एक जोड़ी चप्पल और एक जोड़ी जूते पड़े मिले. अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह जूते-चप्पल बदमाशों के ही हैं. ग्रामीणों के दौड़ाने पर वह इन्हें छोड़कर भाग गए. पुलिस ने इन चप्पल-जूतों को कब्जे में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें- युवक ने पहले महिला को और फिर खुद को गोली मारकर किया सुसाइड
घटना से ग्रामीणों में नाराजगी
उधर, इस घटना को लेकर ग्रामीणों में स्थानीय पुलिस के प्रति काफी नाराजगी है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस गस्त न होने से बदमाशों ने आराम से घटना को अंजाम दे दिया. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना देने के कुछ देर बाद पुलिस की पीआरवी मौके पर पहुंची. उन्होंने जांच पड़ताल किया लेकिन आरोप है कि बंथरा पुलिस करीब घंटेभर बाद मौके पर पहुंच सकी. बाद में जांच पड़ताल कर वापस लौट गई.