लखनऊ : मलिहाबाद थाना क्षेत्र के बहेलिया गांव में बुधवार को एक सांड ने किसान को पटक-पटक कर मार डाला. ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की सुबह किसान शिवगुलाम यादव(65 वर्ष) आवारा पशुओं से फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर गए थे. शिवगुलाम जब खेत पर पहुंचे, तो उन्होंने सांड को फसल चरते देखा. किसान ने जब सांड को खदेड़ने का प्रयास किया, तो सांड ने किसान पर हमला कर दिया.
शिवगुलाम ने सांड से बचकर फागने का प्रयास किया, लेकिन सांड ने उसे कई बार उठाकर पटक दिया. किसान की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोग उसे बचाने के लिए दौड़े. इसके बाद लोगों ने सांड़ को खदेड़ दिया, लेकिन किसान शिवगुलाम यादव की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों और पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीणों में अक्रोश का महौल है. ग्रामीणों का कहना है कि पूरे इलाके में आवारा जानवरों का आतंक है.
आवारा जानवर किसानों की सारी फसलें चौपट कर देते हैं. कई बार आवारा जानवरों ने स्थानीय लोगों पर हमला भी किया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन से कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि शासन-प्रशासन की लापरवाही के चलते किसानों का नुकसान हो रहा है.