ETV Bharat / state

लखनऊ: धार्मिक स्थलों को खोले जाने की अनुमति का फरंगी महली ने किया स्वागत

लॉकडाउन 5.0 के दौरान 8 जून से धार्मिक स्थलों को खोले जाने का मुस्लिम धर्मगुरुओं ने स्वागत किया है. मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया और सरकार को धन्यवाद कहा.

लखनऊ
फरंगी महली
author img

By

Published : May 31, 2020, 12:26 PM IST

लखनऊ: लॉकडाउन के पांचवें चरण में 8 जून से धार्मिक स्थलों को खोले जाने की अनुमति पर मुस्लिम धर्मगुरु और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है. मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने लॉकडाउन के पांचवे चरण की गाइडलाइंस के तहत मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे आदि धार्मिक स्थल को खोले जाने के फैसले पर धन्यवाद दिया है.

फरंगी महली ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस लॉकडाउन 5.0 में सरकार ने तमाम सुविधाओं के साथ रूल्स और रेगुलेशन को फॉलो करते हुए 8 जून से धार्मिक स्थल खोलने की भी बात कही है, जिसका हम दिल की गहराइयों से स्वागत करते हैं.

उन्होंने कहा कि इबादतगाहों के जिम्मेदारों से हम अपील करते हैं कि सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार नियमों पर अमल किया जाए और सभी धार्मिक लीडर अपने अपने धर्म के मुताबिक ईश्वर से प्रार्थना करें कि कोरोना जैसी महामारी का खात्मा हो और इस मुल्क में अमन-चैन और तरक्की कायम रह सके.

बता दें कि लॉकडाउन जारी होने के साथ ही देशभर के धार्मिक स्थल बंद हैं, लेकिन अब लॉकडाउन 5.0 में 8 जून से धार्मिक स्थल खोले जाने की अनुमति दी गई है, जिस पर धर्मगुरुओं ने संतोष जताया है. हालांकि इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और बड़े मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर धार्मिक स्थलों की खोले जाने की मांग की थी, जिसके बाद लॉकडाउन 5.0 की नई गाइडलाइंस जारी होते ही धर्मगुरुओं ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है.

लखनऊ: लॉकडाउन के पांचवें चरण में 8 जून से धार्मिक स्थलों को खोले जाने की अनुमति पर मुस्लिम धर्मगुरु और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है. मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने लॉकडाउन के पांचवे चरण की गाइडलाइंस के तहत मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे आदि धार्मिक स्थल को खोले जाने के फैसले पर धन्यवाद दिया है.

फरंगी महली ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस लॉकडाउन 5.0 में सरकार ने तमाम सुविधाओं के साथ रूल्स और रेगुलेशन को फॉलो करते हुए 8 जून से धार्मिक स्थल खोलने की भी बात कही है, जिसका हम दिल की गहराइयों से स्वागत करते हैं.

उन्होंने कहा कि इबादतगाहों के जिम्मेदारों से हम अपील करते हैं कि सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार नियमों पर अमल किया जाए और सभी धार्मिक लीडर अपने अपने धर्म के मुताबिक ईश्वर से प्रार्थना करें कि कोरोना जैसी महामारी का खात्मा हो और इस मुल्क में अमन-चैन और तरक्की कायम रह सके.

बता दें कि लॉकडाउन जारी होने के साथ ही देशभर के धार्मिक स्थल बंद हैं, लेकिन अब लॉकडाउन 5.0 में 8 जून से धार्मिक स्थल खोले जाने की अनुमति दी गई है, जिस पर धर्मगुरुओं ने संतोष जताया है. हालांकि इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और बड़े मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर धार्मिक स्थलों की खोले जाने की मांग की थी, जिसके बाद लॉकडाउन 5.0 की नई गाइडलाइंस जारी होते ही धर्मगुरुओं ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.