सहारनपुर : जिले में कोतवाली बेहट इलाके के शाकंभरी रोड पर बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया. बारात में शामिल होने जा रहे बाइक सवारों को अनियंत्रित पिकअप ने कुचल दिया. हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि डेढ़ साल के मासूम सहित दो गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद गुस्सायी भीड़ ने पिकअप चालक-परिचालक को पीट दिया. चालक को बचाने आए पुलिसकर्मियों को भी भीड़ का शिकार होना पड़ा और भीड़ ने दरोगा व सिपाहियों से भी धक्का मुक्की कर ली. बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है.
बेलका के ग्राम प्रधान मांगेराम ने बताया कि संदीप की बारात कोतवाली देहात इलाके के गांव सांखलकी जा रही थी. दूल्हे के पड़ोस में रहने वाली महिला (35) सीमा अपने डेढ़ साल के बेटे लड्डू व रिश्ते के देवर सागर के साथ बाइक से बारात में जाने के लिए निकले थे, जैसे ही वह शाकंभरी रोड पर आए तो पीछे की ओर से आ रही गैस सिलेंडर से भरी अनियंत्रित पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मारते हुए कुचल दिया. हादसे में सीमा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि डेढ़ वर्षीय बेटा लड्डू तथा देवर सागर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद जमा भीड़ ने पिकअप के चालक-परिचालक को पकड़ लिया. सूचना मिलने पर कोतवाली बेहट पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया. इस दौरान पुलिस जब हादसे को अंजाम देने वाली पिकअप के चालक-परिचालक को पकड़कर ले जाने लगी तो भीड़ ने उनकी पिटाई शुरू कर दी. चालक-परिचालक को बचाने वाले दरोगा और पुलिसकर्मी भी भीड़ का शिकार बन गए और भीड़ ने उनके साथ भी धक्का मुक्की की. बाद में पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बेहट कोतवाल सतेन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार वालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. जिन लोगों ने पुलिस के साथ बदतमीजी की है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : कौशांबी में सड़क हादसा; कोहरे के चलते नदी में गिरी कार, 2 लोगों की मौत और तीन घायल
यह भी पढ़ें : रायबरेली में सड़क हादसा; बोलेरो ने मारी ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर, 3 की मौत