ETV Bharat / state

मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा - family uproar after patient death

यूपी की राजधानी लखनऊ में मरीजों की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा काटा और अस्पताल कर्मचारियों के साथ मारपीट की.

मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा.
मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा.
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 10:00 PM IST

लखनऊ: राजधानी के पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाली पीजीआई कोतवाली से महज कुछ ही दूरी पर उतरेठिया में स्थित एक निजी अस्पताल में 2 अलग-अलग मरीजों की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मरीज की मौत से आग बबूला हुए परिजनों ने अस्पताल कर्मचारियों के साथ मारपीट की और अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की.

मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा.

ये है मामला
उतरेठिया के आशी पॉली क्लीनिक में 11 व 12 अप्रैल 2021 कामाख्या त्रिपाठी व मनोज नाम के मरीजों को सांस लेने में दिक्कत थी. जिसके चलते उन्हें भर्ती किया गया. जब उनकी कोविड जांच की गई तो रिपोर्ट निगेटिव आई. अन्य जांचों में उन्हें निमोनिया की शिकायत थी. जिसके चलते भर्ती करने के समय उनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गया था. इस दौरान परिजनों के कहने पर डॉक्टर ने उन्हें भर्ती कर इलाज शुरू किया. लेकिन 22 अप्रैल रात 8:50 पर मनोज व 9:00 बजे कामाख्या त्रिपाठी की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए मरीजों के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा और अस्पताल कर्मचारी की पिटाई कर दी.

सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना के आधार पर अस्पताल प्रशासन ने पीजीआई कोतवाली में हंगामा कर रहे लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन की तहरीर और सीसीटीवी के आधार पर लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई में जुट गई है.


इसे भी पढें- ट्रैक्टर से टकराया टैंकर, आग में जिंदा जल गया ड्राइवर

लखनऊ: राजधानी के पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाली पीजीआई कोतवाली से महज कुछ ही दूरी पर उतरेठिया में स्थित एक निजी अस्पताल में 2 अलग-अलग मरीजों की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मरीज की मौत से आग बबूला हुए परिजनों ने अस्पताल कर्मचारियों के साथ मारपीट की और अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की.

मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा.

ये है मामला
उतरेठिया के आशी पॉली क्लीनिक में 11 व 12 अप्रैल 2021 कामाख्या त्रिपाठी व मनोज नाम के मरीजों को सांस लेने में दिक्कत थी. जिसके चलते उन्हें भर्ती किया गया. जब उनकी कोविड जांच की गई तो रिपोर्ट निगेटिव आई. अन्य जांचों में उन्हें निमोनिया की शिकायत थी. जिसके चलते भर्ती करने के समय उनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गया था. इस दौरान परिजनों के कहने पर डॉक्टर ने उन्हें भर्ती कर इलाज शुरू किया. लेकिन 22 अप्रैल रात 8:50 पर मनोज व 9:00 बजे कामाख्या त्रिपाठी की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए मरीजों के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा और अस्पताल कर्मचारी की पिटाई कर दी.

सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना के आधार पर अस्पताल प्रशासन ने पीजीआई कोतवाली में हंगामा कर रहे लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन की तहरीर और सीसीटीवी के आधार पर लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई में जुट गई है.


इसे भी पढें- ट्रैक्टर से टकराया टैंकर, आग में जिंदा जल गया ड्राइवर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.