लखनऊ: थाना काकोरी अंतर्गत जॉगर्स पार्क स्थित पानी की टंकी पर चढ़े परिवार को पुलिस प्रशासन ने सकुशल नीचे उतार लिया है. न्याय न मिलने से नाराज परिवार शुक्रवार को बोतल में पेट्रोल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया था. पीड़ित परिवार आत्महत्या की धमकी देते हुए पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहा था.
इसे भी पढ़ें- न्याय न मिलने से नाराज परिवार पानी की टंकी पर चढ़ा, आत्महत्या की दी धमकी
न्याय न मिलने से नाराज था परिवार
- मामला राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र जॉगर्स पार्क के पास स्थित पानी टंकी का है.
- दरअसल कुछ दिन पहले पीड़ित की लड़की का अपहरण हुआ था.
- पीड़ित परिवार लंबे समय से पुलिस और आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा था.
- जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित परिवार टंकी पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा.
पीड़ित परिवार ने ईटीवी भारत से फोन पर बात कर बताईं अपनी मांगे
इसके साथ ही पीड़ित परिवार ने पीएम और सीएम के खिलाफ नारे भी लगाए. देर रात तक मौके पर मौजूद अधिकारी परिवार को नीचे उतारने में नाकाम रहे. इस दौरान ईटीवी भारत ने टंकी पर चढ़े परिवार से की तो परिवार ने अपनी मांगे बताईं.
2016 में बच्चे का हुआ था अपहरण
पीड़ित से फोन पर हुई बाद में पता चला कि पीड़ित का 2016 में उनके बच्चे का अपहरण हुआ था. जिसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कराया, लेकिन पीड़ित परिवार को कोई इंसाफ न मिला. इसी वजह से परिवार टंकी पर चढ़कर खुदकुशी करने की धमकी दे रहा था. टंकी पर चढ़ा परिवार नीचे उतरने को तैयार नहीं था. आपको बता दें कि परिवार ने प्रशासन के सामने पांच मांगे रखी. इन मांगों में से प्रशासन ने तीन मांगों को पूरा करने की बात कहकर परिवार को सकुशल नीचे उतार लिया है.
ये हैं परिवार की मांगे
- पीड़ित परिवार की मांग है कि उन्हें सुरक्षा दी जाए.
- परिवार पर लगे झूठे मुकदमों को खत्म किया जाए.
- 2016 में परिवार के सदस्य के अपहरण के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी और सीबीआई जांच हो.
फिलहाल पुलिस ने परिवार की मांगे स्वीकार कर सभी सात सदस्यों को सकुशल पानी की टंकी से नीचे उतार लिया है. पुलिस बल, एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड जैसे सैनिक बलों की मुस्तैदी के चलते परिवार को टंकी से उतारा गया. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान (लगभग 30 घंटे तक) लखनऊ एसपीआरए विक्रांत, सीओ मलिहाबाद ऐसे कासिम,सी ओ दुर्गा प्रसाद ,एसपी हरदोई और काकोरी थाना इंस्पेक्टर प्रमोद मिश्रा मौके पर मौजूद रहे. साथ ही परिवार को आवश्यकता की चीज टंकी पर चढ़े परिवार के सदस्यों को मुहैया कराई.