लखनऊ: योगी सरकार में पुलिस प्रशासन को आमजन की शिकायत सुनने और उनका निस्तारण के लिए निर्देशित कर रही है. बावजूद इसके पुलिस प्रशासन फरियादों की सुनवाई करती नहीं दिख रही है. ताजा मामला लखनऊ के काकोरी का है, जहां लंबे समय से सुनवाई न होने से नाराज एक पीड़ित परिवार पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया और खुदकुशी करने की धमकी देने लगा.
पीड़ित परिवार ने ईटीवी भारत से फोन पर बात कर बताईं अपनी मांगे
इसके साथ ही पीड़ित परिवार ने पीएम और सीएम के खिलाफ नारे भी लगाए. देर रात तक मौके पर मौजूद अधिकारी परिवार को नीचे उतारने में नाकाम रहे. इस दौरान ईटीवी भारत ने टंकी पर चढ़े परिवार से की तो परिवार ने अपनी मांगे बताईं.
2016 में बच्चे का हुआ था अपहरण
पीड़ित से फोन पर हुई बाद में पता चला है कि पीड़ित का 2016 में उनके बच्चे का अपहरण हुआ था. जिसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कराया, लेकिन पीड़ित परिवार को कोई इंसाफ न मिला. इसी वजह से परिवार टंकी पर चढ़कर खुदकुशी करने की धमकी दे रहा है.
इसे भी पढ़ें- स्वच्छ और सुंदर बनाकर लखनऊ की बढ़ाएंगे ख्याति: कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम
जानें पूरा मामला
- मामला राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र जॉगर्स पार्क के पास स्थित पानी टंकी का है.
- दरअसल कुछ दिन पहले पीड़ित की लड़की का अपहरण हुआ था.
- पीड़ित परिवार लंबे समय से पुलिस और आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा था.
- जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित परिवार टंकी पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा.
- मौके पर काकोरी थाना पुलिस और एसपी संडीला सहित तमाम आला अधिकारी पहुंच गए.
- पीड़ित परिवार ने कार्रवाई करने के आश्वासन पर टंकी से उतरने की बात कही.