लखनऊ: राजधानी के एक निजी अस्पताल में मासूम की मौत हो गई. परिजनों ने गलत इलाज का आरोप लगाकर हंगामा किया. मामला बढ़ने पर पुलिस पहुंची. इसके बाद तीमारदार शांत हुए.
आलमबाग के स्नेह नगर निवासी संजय सोनी के बेटे आरव (10) की तबीयत बिगड़ गई. परिजन 12 जुलाई को लेकर अवध अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने पीलिया की दिक्कत बताई. वहीं, बच्चे की हालत लगातार बिगड़ती गई. 16 जुलाई को आरव की हालात गंभीर हो गई. बेटे की तबीयत सुधरने की बजाय बिगड़ती देख परिवार वाले उसे विवेकानंद अस्पताल लेकर चले गए, जहां इलाज के दौरान 19 जुलाई को मासूम की सांसे थम गईं. संजय का आरोप है कि अवध अस्पताल के डॉक्टरों ने आरव को इंजेक्शन का हाई डोज दे दिया था, जिसकी वजह से बेटे की हालत सुधरने के बजाए बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई.
आक्रोशित परिजनों ने अवध अस्पताल के बाहर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. अवध अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि बच्चे की मौत विवेकानंद अस्पताल में हुई है. वहीं, परिजन इसके लिए अवध अस्पताल के डॉक्टरों को जिम्मेदार बताते रहे. पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. परिजनों ने मामले की शिकायत सीएमओ से करने की बात कही है.
पढ़ें- ऑपरेशन के बाद बच्चे की मौत, तीन डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज