लखनऊ : राजधानी लखनऊ की मलिहाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से पांच वर्षीय बच्चे के प्राप्त होने की खबर चलाई. इसकी सूचना मिलते ही परिजन थाने पहुंच गए. पुलिस ने पुछताछ के बाद बच्चे को उसके परिजनों के हवाले कर दिया.
दरअसल, मलिहाबाद थाना के ढकवा गांव के रहने वाले मो. आजाद का पांच वर्ष का बच्चा घर से खेलते समय रास्ता भटक गया था. इसके बाद ग्रमीणों ने पीआरवी-4592 को सूचना दी, कि ग्राम अल्लुपुर मोड़ के पास एक बच्चा बहुत समय से घूम रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीआरवी की टीम ने बच्चे को अपने साथ थाने ले गई. वहीं पुलिस ने बच्चे से उसका नाम और पता पूछा तो उसने अपना नाम फहद बताया और गांव का नाम नहीं बता पाया.
प्रभारी निरीक्षक मलिहाबाद चिरंजीव मोहन ने जानकारी जुटाने के लिए बच्चे की फोटो और नाम की खबर सोशल मीडिया के जरिए चलाई. जिसके बाद बच्चे की शिनाख्त मो. फहद पिता मो. आजाद निवासी ढकवा के रूप में हुई.
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया पर खबर चलते ही बच्चे की पहचान होने के बाद, परिजन बच्चे को लेने थाने आ गए. बच्चा और परिजन की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने उन्हें सुपुर्द कर दिया. वहीं परिजनों ने पुलिस की जमकर प्रशंसा. वहीं बच्चे के मिलने के बाद परिवार वाले बहुत खुश थे.
इसे भी पढ़ें-ठाकुरगंज में पुलिस पर हमला, आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल