ETV Bharat / state

डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल मैच में फाल्कन और यूनिटी ने दर्ज कराई जीत - फुटबॉल मैच ड्रॉ

राजधानी लखनऊ में डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल लीग के तहत शनिवार को तीन मैच खेले गए. इन मैचों में फाल्कन और यूनिटी टीम ने जीत दर्ज कराई. वहीं गोल्डन बॉय और प्राइड के बीच में 2-2 के स्कोर से मैच ड्रॉ हो गया.

फुटबॉल मैच
फुटबॉल मैच
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 3:45 AM IST

लखनऊः डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल लीग के तहत शनिवार को तीन मैच खेले गए. पहला मैच गोल्डन बॉय और प्राइड के बीच खेला गया. दोनों टीम के खिलाड़ियों की ओर से दो-दो गोल किए गए. मैच 2-2 के स्कोर से ड्रॉ हो गया. पहले मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखी गई.

ऐसे मैच हुआ ड्रॉ

मैच के 12 मिनट में गोल्डन ब्वॉयज की टीम से शानदार प्रदर्शन करते हुए अक्षत ने एक गोल किया, जिसके बाद मैच के 27 मिनट में प्राइड की टीम से रोहित ने एक गोल कर मैच को बराबर पर ला दिया. मैच के 51 मिनट में गोल्डन वॉइस की ओर से चिंगा ने एक गोल और कर बढ़त बनाई, लेकिन मैच के 57 मिनट में प्राइड टीम के रोहित सिंह ने एक गोल कर मैच का स्कोर बराबर कर दिया और मैच 2-2 के स्कोर से ड्रॉ हो गया.

2-1 के स्कोर से जीता फाल्कन
दूसरा मैच फाल्कन और टर्मिनेटर के बीच खेला गया, जिसे फाल्कन ने 2-1 के स्कोर से जीत लिया. दूसरे मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखी गई और मैच के 22 मिनट में फाल्कन की टीम से प्रांजल ने एक गोल किया. मैच के 22 मिनट में एक और गोल कर बढ़त बनाई. मैच के 54 मिनट में टर्मिनेटर की टीम से मुकेश ने एक गोल करने में कामयाबी हासिल की.

एकतरफा रहा तीसरा मैच
तीसरा मैच यूनिटी और उन्नाव 11 के बीच में खेला गया, जिसे यूनिटी की टीम ने 4-0 के स्कोर से मैच अपने नाम कर लिया. तीसरा मैच एकतरफा रहा. यूनिटी टीम से खेलते हुए 12 और 30 मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई. 29 मिनट में अली हैदर ने एक और गोल किया. 39 मिनट में गाजी हुसैन ने एक और गोल कर स्कोर को 4-0 कर दिया. मैच के अंत तक उन्नाव 11 की टीम को कोई कामयाबी नहीं मिली और यूनिटी की टीम ने मैच अपने नाम कर लिया.

लखनऊः डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल लीग के तहत शनिवार को तीन मैच खेले गए. पहला मैच गोल्डन बॉय और प्राइड के बीच खेला गया. दोनों टीम के खिलाड़ियों की ओर से दो-दो गोल किए गए. मैच 2-2 के स्कोर से ड्रॉ हो गया. पहले मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखी गई.

ऐसे मैच हुआ ड्रॉ

मैच के 12 मिनट में गोल्डन ब्वॉयज की टीम से शानदार प्रदर्शन करते हुए अक्षत ने एक गोल किया, जिसके बाद मैच के 27 मिनट में प्राइड की टीम से रोहित ने एक गोल कर मैच को बराबर पर ला दिया. मैच के 51 मिनट में गोल्डन वॉइस की ओर से चिंगा ने एक गोल और कर बढ़त बनाई, लेकिन मैच के 57 मिनट में प्राइड टीम के रोहित सिंह ने एक गोल कर मैच का स्कोर बराबर कर दिया और मैच 2-2 के स्कोर से ड्रॉ हो गया.

2-1 के स्कोर से जीता फाल्कन
दूसरा मैच फाल्कन और टर्मिनेटर के बीच खेला गया, जिसे फाल्कन ने 2-1 के स्कोर से जीत लिया. दूसरे मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखी गई और मैच के 22 मिनट में फाल्कन की टीम से प्रांजल ने एक गोल किया. मैच के 22 मिनट में एक और गोल कर बढ़त बनाई. मैच के 54 मिनट में टर्मिनेटर की टीम से मुकेश ने एक गोल करने में कामयाबी हासिल की.

एकतरफा रहा तीसरा मैच
तीसरा मैच यूनिटी और उन्नाव 11 के बीच में खेला गया, जिसे यूनिटी की टीम ने 4-0 के स्कोर से मैच अपने नाम कर लिया. तीसरा मैच एकतरफा रहा. यूनिटी टीम से खेलते हुए 12 और 30 मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई. 29 मिनट में अली हैदर ने एक और गोल किया. 39 मिनट में गाजी हुसैन ने एक और गोल कर स्कोर को 4-0 कर दिया. मैच के अंत तक उन्नाव 11 की टीम को कोई कामयाबी नहीं मिली और यूनिटी की टीम ने मैच अपने नाम कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.