लखनऊ: अमीनाबाद पुलिस ने फर्जी सर्टिफिकेट व मार्कशीट बनाने वाले गिरोह के चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से भारी संख्या में फर्जी अंकपत्र, माइग्रेशन समेत अन्य प्रमाण पत्र बरामद किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमीनाबाद क्षेत्र के शिवाजी मार्ग पर चेकिंग के दौरान चारों आरोपियों को दबोच लिया. एक सफेद स्कॉर्पियो के साथ आरोपी मनीष प्रताप सिंह, कृष्ण ठाकुर, सत्येंद्र व राजकुमार गिरफ्तार हुए हैं.
डीसीपी पश्चिम सोमेन वर्मा ने बताया कि यह एक सक्रिय गिरोह था. जो प्रदेश में फेल हुए बच्चों को अपना शिकार बनाते थे. अखबारों में इश्तेहार निकालकर फेल हुए बच्चों को पास कराने का झांसा देते थे. इसके बाद दिए गए पते पर फेल बच्चों को बुलाकर उनसे मोटी रकम लेते थे और फिर फर्जी मार्कशीट थमा देते थे. वहीं छानबीन के दौरान 250 रजिस्टर मिले हैं, जिसमें कई छात्र-छात्राओं के नाम हैं. इस पर गहनता से जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- बूस्टर डोज के नाम पर व्हॉट्सएप हैक करके लाखों की ठगी, तीन शातिर साइबर ठग गिरफ्तार
डीसीपी ने बताया कि रजिस्टर के माध्यम से पता लगाया जा रहा है कि कितने लोगों को फर्जी मार्कशीट दी गई है. उनका कहां इस्तेमाल किया जा रहा है. पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि उनके पास से 12,620 रुपए नकद और एक अवैध देशी तमंचे समेत फर्जी अंक पत्र, प्रमाण पत्र, माइग्रेशन, फर्जी मोहर, सीपीयू, मॉनिटर समेत घटना में इस्तेमाल किए जाने वाले सामान बरामद हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप