लखनऊ: मोहनलालगंज से सांसद और केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री कौशल किशोर के नाम से किसी अनजान शख्स ने फर्जी फेसबुक आईडी बना ली और पैसे की मांग करने लगा. आईडी बनाने वाले ने मेसेंजर पर एक सख्स से 40 हजार रुपयों की मांग की, जिसकी जानकारी खुद कौशल किशोर ने फेसबुक पर दी. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द फर्जी फेसबुक आईडी बनांव वाले के खिलाफ थाने में तहरीर दी जाएगी.
![फेसबुक चैट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-mantri-k-name-se-banai-gai-fake-fb-id-mange-rupye-pic-10176_19092021130459_1909f_1632036899_722.jpg)
कभी अफसर तो कभी नेताओं के नाम से फर्जी आईडी बनाकर पैसो की मांग आम बात हो गई है. पहले तो हाल चाल पूछते है. इसके बाद पैसो की मांग कर दी जाती है. फेसबुक के माध्यम से पहले फेक आईडी धारक ने फेसबुक मैसेंजर पर एक शख्स को मैसेज किया और कहा कि मैं कौशल किशोर आपसे मदद चाहता हूं, जिसके बाद परीचित शख्स ने कहा कि, आप कौशल किशोर जी हैं या उनके फैन हैं. फिर उधर से जवाब आया, 'मैं कौशल किशोर बोल रहा हूं, तुम कहां पर हो?' तो जिस शख्स के पास मैसेज आया उसने कहा बोलिए, 'कैसे मुझ गरीब को याद किया? सब कुशल मंगल है ना?' तो फर्जी फेक आईडी बनाकर पैसों की मांग करने वाले शख्स ने कहा, 'एक हेल्प कर सकते हो' तो उधर से जिस युवक के पास संदेश आया था उसने बोला जी बोलिए.
![facebook money scams](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13108533_1084_13108533_1632042571265.png)
इसे भी पढ़ें- भाजपा नेता का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर साइबर ठगों ने मांगें पैसे
वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने बताया कि "मैंने अपने वैरिफाई फेसबुक अकाउंट से सभी से अपील करते हुए लिखा कि किसी ने मेरी फेक आईडी बना ली है और पैसे की मांग कर रहा है. कृपया कोई भी अगर आपको मैसेज आता है तो कतई पैसा ना दें. हालांकि मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है और जल्द ही इस प्रकरण पर थाने में तहरीर भी दी जाएगी.