लखनऊः उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की आयुष्मान योजना को बेहतर बनाने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं. वहीं इस बार स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां लखनऊ के चिनहट में आयुष्मान योजना के तहत एक ही परिवार के 22 लोगों और झांसी से एक ही परिवार के 196 लोगों के नाम जोड़ने का मामला सामने आया है.
इसे भी पढ़ें- पाठ्य-पुस्तक खरीद पर बोले बेसिक शिक्षा मंत्री, दागी कंपनी की जांच जल्द करेंगे पूरी
इन आंकड़ों से साफ हो जाता है कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने आयुष्मान योजना के कार्ड बनाने में लापरवाही की. यह सभी आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की स्कैनिंग में सामने आए हैं.
इसके बाद स्वास्थ विभाग ने इन सभी लाभार्थियों को स्कैनिंग के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर बुलाया है. फर्जी पाए जाने पर इन सभी के कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे. आयुष्मान योजना के तहत एक परिवार के 10 से 15 सदस्यों को जोड़ने का प्रवाधान है.