लखनऊ: राजधानी के सिविल अस्पताल प्रशासन का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार सामने आया है. यहां एक तीमारदार मरीज को अपनी गोद में लेकर पहुंचा. दरअसल अस्पताल प्रशासन ने मरीज के लिये स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं कराया. जिसकी वजह से तीमारदार बच्चे को अपनी गोद में लेकर ही अस्पताल के प्रांगण में भटकता रहा.
- जिले के सिविल अस्पताल का मामला.
- तीमारदार बच्चे को गोद में लेकर ही इलाज कराने पहुंचा.
- अस्पताल प्रशासन पर मरीज के लिए स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं कराने का आरोप.
- तीमारदार बच्चे का सिटी स्कैन कराने पहुंचा था.
- अधीक्षक ने कही कार्रवाई की बात.
पढ़ें: निजी अस्पतालों में 3 मरीजों की डेंगू से मौत, सीएमओ ने कही जांच की बात
एक वीडियो संज्ञान में आया है, जिसमें मां एक बच्चे को गोद में लेकर इजाल कराने आई हैं. मामले की जांच कर जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
डॉ. आशुतोष दुबे, चिकित्सा अधीक्षक, सिविल अस्पताल