लखनऊः 5 जुलाई को पेश होनो वाले बजट से युवा और छात्रों को उम्मीदे है. युवाओं के मुद्दे में रोजगार, शिक्षा और महिला सुरक्षा से जुड़े मुद्दे शामिल हैं. युवाओं का मानना है कि इस बजट में रोजगार उपलब्ध कराने और तकनीक की बेहतरी पर फोकस किया जाना चाहिए.
क्या कहा लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने-
- छात्रा श्रेष्ठा सिन्हा कहती हैं कि युवाओं के लिए सबसे ज्यादा रोजगार की बात इस बजट में शामिल की जानी चाहिए.
- छात्र रतनपाल सिंह कहते हैं कि युवाओं की सभी मूलभूत सुविधाओं पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना चाहिए.
- आने वाले बजट में महिला सुरक्षा, रोजगार, शिक्षा समेत कई मुद्दे शामिल हो सकते हैं.
- स्तुति दिवेदी कहती हैं कि एजुकेशन सिस्टम में ऑनलाइन टेक्नोलॉजी पर ध्यान देना जरूरी है.
- आजकल एजुकेशन सिस्टम ऑनलाइन हो गया है. फिर भी फॉर्म भरने के लिए काउंटर तक जाना पड़ता है.
महिला सुरक्षा के बारे में अहम फैसले:
- शुभी भारती कहती हैं कि महिला सुरक्षा के मुद्दे को बजट में कुछ बिंदुओं को शामिल करना चाहिए.
- छात्रा कामाक्षी वर्मा कहती हैं कि इनकम टैक्स स्लैब को फाइनैंशल स्टेटस के आधार पर बनाना चाहिए.
- एजुकेशन सिस्टम में रीजनेबल फीस की ओर ध्यान देना चाहिए.
- छात्र अंकित कुमार कहते हैं कि छात्रों के लिए एंप्लॉयमेंट का मुद्दा सबसे अधिक अहम होता है.
- अंकित का कहना है कि युवा डिग्री पाकर रोजगार के लिए ही आगे जाते हैं.
- अपूर्व मौर्या कहते हैं कि स्पोर्ट्स कोटे से स्कॉलरशिप यदि मिलना अधिक हो जाए तो लोग स्पोर्ट्स की तरफ अधिक ध्यान देने लगेंगे.