लखनऊः राजधानी की जनता से पानी को बचाने के लिए जल निगम उसकी बर्बादी को रोकने की अपील कर रहा है. इनका कहना है कि पानी की बर्बादी को बचाने के लिए लोगों में जागरूकता अभियान चलाये जाने की जरूरत है. जिससे लोगों को पानी के महत्व के बारे में पता चल सकेगा.
जल संरक्षण के लिए मुहिम की जरूरत
जल-कल के अधिशासी अभियंता राम कैलाश का कहना है कि जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिससे पेयजल की बर्बादी न हो. जहां कहीं भी पानी की बर्बादी की जानकारी मिलती है. उसे 24 घंटे के भीतर ही सही किया जाता है. ठंड में लीकेज की सम्भावना ज्यादा रहती है. इसे देखते हुए विभाग 24 घंटे अलर्ट रहता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पानी के संरक्षण की पब्लिक को भी जिम्मेदारी लेनी होगी. वे पेयजल की बर्बादी न करें.