ETV Bharat / state

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई, अधिशासी अभियंता और एई निलंबित

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 11, 2023, 9:24 PM IST

सड़क मरम्मत में लापरवाही (Negligence in Road Repair) बरतने वाले अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता (Executive Engineer and AE suspended) को सस्पेंड कर दिया गया है. अधिकारियों के खिलाफ की गई ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है.

Etv Bharat
अधिशासी अभियंता और एई निलंबित

लखनऊ: जल निगम (ग्रामीण) के एमडी डॉ. बलकार सिंह ने सड़क मरम्मत कार्य में बरती गई लापरवाही पर कुशीनगर के अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता को सस्पेंड कर दिया है. नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव के निर्देश पर एमडी जल निगम (ग्रामीण) ने सड़क मरम्मत कार्य की समीक्षा की. इस दौरान कुशीनगर में सड़क मरम्मत का कार्य पूरा नहीं कर सकने वाले अधिशासी अभियंता को निलंबित कर दिया गया है. जल निगम (ग्रामीण) के मुख्य अभियंता इस मामले की जांच करेंगे.

जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियंता अनुराग गौतम को निलंबित करके उनको मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है. उनके खिलाफ सड़क मरम्मत में बरती गई लापरवाही के आरोपों की विस्तृत जांच के लिए जल निगम (ग्रामीण) के मुख्य अभियंता आरबी राम को जांच अधिकारी बनाया गया है. सहायक अभियंता अतुल कुमार गुप्ता के खिलाफ सड़क मरम्मत में बरती गई लापरवाही के साथ जिले में किए जा रहे विभाग के अन्य कार्यों में भी शिकायतें आईं.

इसे भी पढ़े-मिलावटी शराब पीने से हुई थी दो लोगों की मौतः अब चार आरोपी गिरफ्तार, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

बता दें कि जल निगम (ग्रामीण) के एमडी डॉ. बलकार सिंह को आठ दिन के अंदर सड़क मरम्मत कार्य में लापरवाह मिली. अधिकारियों के खिलाफ की गई ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है. राज्य में जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना के तहत गांवों में पाइपलाइन डालने के बाद सड़क मरम्मत कार्य तेजी से पूरा कराया जा रहा है. विभाग के आला अधिकारी बराबर सड़क निर्माण कार्य की निगरानी कर रहे हैं. समय-समय पर कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. सोमवार को समीक्षा बैठक के दौरान जल निगम (ग्रामीण) के एमडी को फील्ड में तैनात सहायक अभियंता भी लापरवाह मिली. इस दौरान दोनों लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गाज गिरी है. सड़क मरम्मत कार्य की समीक्षा के दौरान डॉ. बलकार सिंह ने दूसरे जिलों में अधिकारियों को चेतावनी देते हुए समय पर रिजल्ट नहीं दे पाने वाले इंजीनियरों से कार्रवाई भुगतने को तैयार रहने को कहा.

यह भी पढ़े-बस कंडक्टर और चालक पर हमले के बाद जिहादी वीडियो बनाने वाला इंजीनियरिंग छात्र सस्पेंड, एटीएस भी कर रही जांच

लखनऊ: जल निगम (ग्रामीण) के एमडी डॉ. बलकार सिंह ने सड़क मरम्मत कार्य में बरती गई लापरवाही पर कुशीनगर के अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता को सस्पेंड कर दिया है. नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव के निर्देश पर एमडी जल निगम (ग्रामीण) ने सड़क मरम्मत कार्य की समीक्षा की. इस दौरान कुशीनगर में सड़क मरम्मत का कार्य पूरा नहीं कर सकने वाले अधिशासी अभियंता को निलंबित कर दिया गया है. जल निगम (ग्रामीण) के मुख्य अभियंता इस मामले की जांच करेंगे.

जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियंता अनुराग गौतम को निलंबित करके उनको मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है. उनके खिलाफ सड़क मरम्मत में बरती गई लापरवाही के आरोपों की विस्तृत जांच के लिए जल निगम (ग्रामीण) के मुख्य अभियंता आरबी राम को जांच अधिकारी बनाया गया है. सहायक अभियंता अतुल कुमार गुप्ता के खिलाफ सड़क मरम्मत में बरती गई लापरवाही के साथ जिले में किए जा रहे विभाग के अन्य कार्यों में भी शिकायतें आईं.

इसे भी पढ़े-मिलावटी शराब पीने से हुई थी दो लोगों की मौतः अब चार आरोपी गिरफ्तार, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

बता दें कि जल निगम (ग्रामीण) के एमडी डॉ. बलकार सिंह को आठ दिन के अंदर सड़क मरम्मत कार्य में लापरवाह मिली. अधिकारियों के खिलाफ की गई ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है. राज्य में जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना के तहत गांवों में पाइपलाइन डालने के बाद सड़क मरम्मत कार्य तेजी से पूरा कराया जा रहा है. विभाग के आला अधिकारी बराबर सड़क निर्माण कार्य की निगरानी कर रहे हैं. समय-समय पर कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. सोमवार को समीक्षा बैठक के दौरान जल निगम (ग्रामीण) के एमडी को फील्ड में तैनात सहायक अभियंता भी लापरवाह मिली. इस दौरान दोनों लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गाज गिरी है. सड़क मरम्मत कार्य की समीक्षा के दौरान डॉ. बलकार सिंह ने दूसरे जिलों में अधिकारियों को चेतावनी देते हुए समय पर रिजल्ट नहीं दे पाने वाले इंजीनियरों से कार्रवाई भुगतने को तैयार रहने को कहा.

यह भी पढ़े-बस कंडक्टर और चालक पर हमले के बाद जिहादी वीडियो बनाने वाला इंजीनियरिंग छात्र सस्पेंड, एटीएस भी कर रही जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.