लखनऊ : आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती,यही कारण है कि सरकार के मंत्री मुखर होकर हर मुद्दे पर बात कर रहे हैं. ईटीवी भारत ने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से बात की उन्होंने कहा कि भाजपा विकासवाद की राजनीति करती है, और हमने जो काम किए हैं उनकी तारीफ वैश्विक स्तर पर हो रही है. आज पूरी दुनिया ने कोरोना मैनेजमेंट में उत्तर प्रदेश सरकार की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि कोरोना एक ऐसी महामारी थी, जिसका दुनिया के तमाम विकसित देश भी सामना नहीं कर पाए.
डिप्टी सीएम ने कहा कि अमेरिका विकसित देश है और अगर हम भारत की तुलना करे तो कई गुना हमसे विकसित है मगर वहां भी कई लाख लोग दिवंगत हो गए. मगर हमारी सरकार ने जो कोरोना के खिलाफ जंग लड़ी है वह सबके सामने हैं. उन्होंने कहा कि कोविड के प्रबंधन और उसकी रोकथाम को लेकर योगी सरकार की विदेशों में भी तारीफ हुई है. यही नहीं शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड के विस्तार को रोकने के प्रबंधन के प्रारुप को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने योगी सरकार की तारीफ की.
उन्होंने पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब हम सत्ता में आए तब अस्पतालों में वेंटिलेटर बेड न के बराबर थे, मगर आज 75 जिलों में वेंटिलेटर वाले बेड भी हैं और ऑक्सीजन के प्लांट भी. हमारी सरकार में 552 ऑक्सीजन प्लांट पास हुए हैं, जिनमें 275 प्लांट काम भी कर रहे हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तब केवल चार मेडिकल कॉलेज राज्य में थे. योगी सरकार के दौरान 30 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की गयी. उन्होंने कहा कि आज चिकित्सा क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश को परिवारवाद और जातिवाद से मुक्त करेंगे : दिनेश शर्मा
ऑक्सीजन से एक भी मौत नहीं हुई हैं विपक्ष के इस आरोप पर उन्होंने जमकर पटलवार करते हुए कहा कि उनका यह आरोप हास्यास्पद लगता है. उन्होंने कहा कि आज प्रश्न इस बात का है कि हम कोरोना को लेकर सफल कितना रहे. योगी सरकार और भाजपा का कार्यकर्ता गांव-गांव में दिखा. सड़को पर उतर कर हमने कोरोना महामारी के खिलाफ जंग लड़ी है. उन्होंने कहा कि खुद मुख्यमंत्री को कोरोना हो गया उनके पिता अस्पताल में भर्ती थे मगर जनसेवा के चलते वह अपने पिता को देखने भी नहीं पहुंचे. खुद मेहनत करते हुए रहे तमाम जिलों का भ्रमण करते रहे. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ उत्तर प्रदेश के योगी मॉडल को जनने के लिए आस्ट्रेलिया और अमेरिका से लोग शोध करने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने अपने सैकड़ों कार्यकर्ता भी खोए हैं, विधायक नहीं रहे, हमारे तीन मंत्री दिवंगत हुए, लेकिन हमारी सरकार ने सेवा ही संगठन का भाव नहीं छोड़ा.
कोरोना के खिलाफ योगी मॉडल
बता दें कि कोरोना के प्रबंधन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की WHO ने जमकर तारीफ की थी. L1 L2 L3 रणनीति के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए माइक्रो मैनेजमेंट की WHO ने अपनी वेबसाइट पर सराहना की थी. WHO ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि सरकार ने कैसे राज्य के 75 जिलों के लगभग 9 हजार से ज्यादा गांवों में संपर्क कर कोरोना की जांच के साथ ही आइसोलेशन और मेडिकल किट की सुविधा भी उपलब्ध कराई थी.
यही नहीं कोरोना महामारी के प्रबंधन को लेकर ऑस्ट्रेलिया के सांसद क्रैग केली ने भी सीएम योगी को सराहना की थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि भारत का एक राज्य है उत्तर प्रदेश.
-
The Indian state of Uttar Pradesh 👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼
— Craig Kelly MP (@CraigKellyMP) July 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Any chance they could loan us their Chief Minister Yogi Adityanath to release the Ivermectin sort out the mess our hopelessly incompetent State Premiers have created
 https://t.co/H6xUwUe8GU
">The Indian state of Uttar Pradesh 👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼
— Craig Kelly MP (@CraigKellyMP) July 10, 2021
Any chance they could loan us their Chief Minister Yogi Adityanath to release the Ivermectin sort out the mess our hopelessly incompetent State Premiers have created
 https://t.co/H6xUwUe8GUThe Indian state of Uttar Pradesh 👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼
— Craig Kelly MP (@CraigKellyMP) July 10, 2021
Any chance they could loan us their Chief Minister Yogi Adityanath to release the Ivermectin sort out the mess our hopelessly incompetent State Premiers have created
 https://t.co/H6xUwUe8GU
क्या कोई ऐसा तरीका है कि जिससे कि वे हमें अपना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ दिनों के लिए दे दें, जिससे कि वो दवा की किल्लत से हमें निकाल सकें. जिसकी वजह से हमारे राज्य में मुश्किल हालात पैदा हो गए हैं.