ETV Bharat / state

मनीष सिसौदिया बोले, उम्मीद है बहस से पीछे नहीं हटेंगे सिद्धार्थ नाथ सिंह - मनीष सिसौदिया लखनऊ में

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया लखनऊ पहुंचे. उन्होंने ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत की.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 1:33 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री के चैलेंज को स्वीकार करते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया लखनऊ पहुंचे. यहां उन्होंने एक बार फिर सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को बहस के लिए चैलेंज किया. 'ईटीवी भारत' से दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान 'ईटीवी भारत' के आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश से विधानसभा चुनाव लड़ने समेत अन्य सवालों के उन्होंने जवाब दिए.

मनीष सिसौदिया से खास बातचीत की.
सवाल: प्रदेश सरकार की तरफ से बहस के लिए अभी तक कोई रिस्पॉन्स मिला?जवाब: योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने हमें बहस के लिए चैलेंज किया था . हमने उनका चैलेंज स्वीकार किया है. हमने उनसे कहा था या आप बहस करने दिल्ली आ जाइए या मैं लखनऊ आ जाता हूं तो आज मैं लखनऊ आ गया हूं. उत्तर प्रदेश में योगी जी के मॉडल बनाम दिल्ली में केजरीवाल मॉडल पर बहस करने को तैयार हैं.

हालांकि मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रतिक्रिया नहीं दी. हम अब लखनऊ आ गए हैं और हमने हम इंतजार कर रहे हैं कि उनका कोई जवाब आए. फिलहाल अब तक कोई जवाब नहीं आया. उन्होंने कोई समय और जगह तय नहीं की. इसलिए मैंने समय और जगह तय कर दी है. एक बजे गांधी भवन में उपस्थित रहूंगा और उनका इंतजार करूंगा. हमें उम्मीद है कि वह आकर बताएंगे कि उनकी सरकार ने योगी जी के मॉडल पर उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों पर क्या काम किया है. स्कूल के बच्चों और युवाओं के लिए क्या काम हुआ. बिजली सस्ती करने के लिए क्या काम हुए. पानी के लिए क्या काम हुआ है. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और रोजगार इन सब पर योगी सरकार का मॉडल क्या है. वे योगी मॉडल पर अपनी बात रखें और हम केजरीवाल सरकार के मॉडल पर बात रखेंगे. मुझे उम्मीद है वह आएंगे और बहस से भागेंगे नहीं.


सवाल: आम आदमी पार्टी ने 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में उतरने का एलान कर दिया है. बीजेपी और कांग्रेस का आरोप है उनकी नहीं चलेगी.

जवाब: कांग्रेस और बीजेपी जिस गुमान में रहें, वे रहें. आज उत्तर प्रदेश के लोग इंतजार कर रहे हैं कि किसी तरह से इस सरकार के पांच साल पूरे हों, चुनाव हों तो फिर एक ऐसी सरकार चुनें जो उन्हें सस्ती बिजली मिलेगी, फ्री बिजली मिलेगी, जो अच्छे स्कूल कराएगी, जो अस्पताल अच्छे कराएगी. बिजली,पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, किसानों और युवाओं के लिए काम करेगी.

सवाल: उत्तर प्रदेश में ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व में भागीदारी मोर्चा गठित हो रहा है. क्या आम आदमी पार्टी गठबंधन का हिस्सा होगी

जवाब: आज मैं यहां उत्तर प्रदेश के मंत्री और योगी के सहयोगी सिद्धार्थ नाथ सिंह के इनविटेशन पर लखनऊ आया हूं बहस के लिए. आज उनसे बहस के लिए मैंने समय तय किया. मैं उम्मीद करूंगा वह आएंगे. बाकी आगे की राजनीति के बारे में समय-समय पर जानकारी देते रहेंगे.


सवाल: क्या माना जाए कि उत्तर प्रदेश की तरह 2021 में पश्चिम बंगाल के चुनाव में भी आम आदमी पार्टी उतरेगी?

जवाब: यह पश्चिम बंगाल की जनता तय करेगी अभी उसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री के चैलेंज को स्वीकार करते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया लखनऊ पहुंचे. यहां उन्होंने एक बार फिर सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को बहस के लिए चैलेंज किया. 'ईटीवी भारत' से दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान 'ईटीवी भारत' के आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश से विधानसभा चुनाव लड़ने समेत अन्य सवालों के उन्होंने जवाब दिए.

मनीष सिसौदिया से खास बातचीत की.
सवाल: प्रदेश सरकार की तरफ से बहस के लिए अभी तक कोई रिस्पॉन्स मिला?जवाब: योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने हमें बहस के लिए चैलेंज किया था . हमने उनका चैलेंज स्वीकार किया है. हमने उनसे कहा था या आप बहस करने दिल्ली आ जाइए या मैं लखनऊ आ जाता हूं तो आज मैं लखनऊ आ गया हूं. उत्तर प्रदेश में योगी जी के मॉडल बनाम दिल्ली में केजरीवाल मॉडल पर बहस करने को तैयार हैं.

हालांकि मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रतिक्रिया नहीं दी. हम अब लखनऊ आ गए हैं और हमने हम इंतजार कर रहे हैं कि उनका कोई जवाब आए. फिलहाल अब तक कोई जवाब नहीं आया. उन्होंने कोई समय और जगह तय नहीं की. इसलिए मैंने समय और जगह तय कर दी है. एक बजे गांधी भवन में उपस्थित रहूंगा और उनका इंतजार करूंगा. हमें उम्मीद है कि वह आकर बताएंगे कि उनकी सरकार ने योगी जी के मॉडल पर उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों पर क्या काम किया है. स्कूल के बच्चों और युवाओं के लिए क्या काम हुआ. बिजली सस्ती करने के लिए क्या काम हुए. पानी के लिए क्या काम हुआ है. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और रोजगार इन सब पर योगी सरकार का मॉडल क्या है. वे योगी मॉडल पर अपनी बात रखें और हम केजरीवाल सरकार के मॉडल पर बात रखेंगे. मुझे उम्मीद है वह आएंगे और बहस से भागेंगे नहीं.


सवाल: आम आदमी पार्टी ने 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में उतरने का एलान कर दिया है. बीजेपी और कांग्रेस का आरोप है उनकी नहीं चलेगी.

जवाब: कांग्रेस और बीजेपी जिस गुमान में रहें, वे रहें. आज उत्तर प्रदेश के लोग इंतजार कर रहे हैं कि किसी तरह से इस सरकार के पांच साल पूरे हों, चुनाव हों तो फिर एक ऐसी सरकार चुनें जो उन्हें सस्ती बिजली मिलेगी, फ्री बिजली मिलेगी, जो अच्छे स्कूल कराएगी, जो अस्पताल अच्छे कराएगी. बिजली,पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, किसानों और युवाओं के लिए काम करेगी.

सवाल: उत्तर प्रदेश में ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व में भागीदारी मोर्चा गठित हो रहा है. क्या आम आदमी पार्टी गठबंधन का हिस्सा होगी

जवाब: आज मैं यहां उत्तर प्रदेश के मंत्री और योगी के सहयोगी सिद्धार्थ नाथ सिंह के इनविटेशन पर लखनऊ आया हूं बहस के लिए. आज उनसे बहस के लिए मैंने समय तय किया. मैं उम्मीद करूंगा वह आएंगे. बाकी आगे की राजनीति के बारे में समय-समय पर जानकारी देते रहेंगे.


सवाल: क्या माना जाए कि उत्तर प्रदेश की तरह 2021 में पश्चिम बंगाल के चुनाव में भी आम आदमी पार्टी उतरेगी?

जवाब: यह पश्चिम बंगाल की जनता तय करेगी अभी उसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.