ETV Bharat / state

नामांकन के बाद नीरज शेखर का बयान, कहा- एक है चंद्रशेखर का 'समाजवाद' और PM मोदी का 'राष्ट्रवाद'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत यूपी भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में उन्होंने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया है. पूर्व प्रधानमंत्री और समाजवाद के प्रणेता रहे चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर समाजवादी पार्टी छोड़कर पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. नामांकन के बाद उन्होंने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की.

ईटीवी भारत की नीरज शेखर से खास बातचीत.
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 7:21 PM IST

लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री नीरज शेखर ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि असली समाजवाद समाजवादी पार्टी में नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी में है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के समाजवाद और पीएम मोदी मोदी के राष्ट्रवाद का एक ही उद्देश्य है. इसलिए भाजपा में भी समाजवादी विचारधारा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से जो सम्मान मिला है उसके चलते ही वह भाजपा में शामिल हुए हैं.

नीरज शेखर के साथ खास बातचीत.
महीनों प्रयास के बावजूद सपा नेतृत्व से नहीं हो सकी मुलाकातनीरज शेखर ने कहा कि भाजपा में शामिल होने से पहले ही प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जिस प्रकार से मुझे सम्मान दिया, उससे मैं प्रभावित हुआ. जो मेरी पुरानी पार्टी थी, वहां नेतृत्व से बात करने में बड़ी कठिनाई होती थी. पिछले कई महीनों से मैं प्रयास कर रहा था लेकिन बात नहीं कर पाया. जिस तरह से चुनाव से पहले पार्टी नेतृत्व मेरे साथ बर्ताव कर रहा था वह ठीक नहीं था. उससे मैं दुखी था.पीएम मोदी पर देश कर रहा भरोसा

नीरज शेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे व्यक्ति हैं जो देश और समाज का संपूर्ण विकास कर सकते हैं. उनकी निष्ठा देश के प्रति बहुत प्रगाढ़ है. हम जैसे नौजवान लोग इस बात को मान रहे हैं. विपक्ष बेवजह प्रधानमंत्री मोदी पर काम न करने के आरोप लगा रहा है. देश ने प्रधानमंत्री मोदी को जो जनादेश दिया है, विपक्ष को उसका सम्मान करना चाहिए.

समाजवाद ही राष्ट्रवाद

समाजवाद टूटने के सवाल पर नीरज ने कहा कि समाजवाद कभी नहीं टूटेगा. समाजवाद का मतलब है कि समाज के हर व्यक्ति का सम्मान हो. पिछड़ों, किसानों, मजदूरों या फिर कोई और जो किन्हीं कारणों से पीछे रह गए हैं, उन्हें आगे बढ़ाने का काम ही समाजवाद है. यही समाजवाद असली राष्ट्रवाद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी यही सोच है कि देश के गरीबों को आगे बढ़ाया जाए. उनके जीवन स्तर में सुधार किया जाए. इसके अलग-अलग माध्यम हो सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी भी समाजवाद के विपरीत काम नहीं करती है. भाजपा भी राम मनोहर लोहिया और आचार्य नरेंद्र देव का सम्मान करती है.

बीजेपी में रहकर करेंगे पूर्वांचल का विकास

भाजपा में आने का लक्ष्य पूछे जाने पर नीरज ने कहा कि भाजपा में आने का लक्ष्य सेवा करना है. राजनीति में जो भी व्यक्ति आता है वह किसी पद के लिए नहीं, समाज की सेवा के लिए आता है. मैं विशेष तौर पर बलिया और आसपास के क्षेत्र का विकास करने के लिए भाजपा में शामिल हुआ हूं. यह मेरा सौभाग्य है कि केंद्र और राज्य दोनों जगह बीजेपी की सरकार है इसलिए हम पूर्वांचल का विकास कर सकेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में पूर्वांचल का संपूर्ण विकास होगा.

लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री नीरज शेखर ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि असली समाजवाद समाजवादी पार्टी में नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी में है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के समाजवाद और पीएम मोदी मोदी के राष्ट्रवाद का एक ही उद्देश्य है. इसलिए भाजपा में भी समाजवादी विचारधारा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से जो सम्मान मिला है उसके चलते ही वह भाजपा में शामिल हुए हैं.

नीरज शेखर के साथ खास बातचीत.
महीनों प्रयास के बावजूद सपा नेतृत्व से नहीं हो सकी मुलाकातनीरज शेखर ने कहा कि भाजपा में शामिल होने से पहले ही प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जिस प्रकार से मुझे सम्मान दिया, उससे मैं प्रभावित हुआ. जो मेरी पुरानी पार्टी थी, वहां नेतृत्व से बात करने में बड़ी कठिनाई होती थी. पिछले कई महीनों से मैं प्रयास कर रहा था लेकिन बात नहीं कर पाया. जिस तरह से चुनाव से पहले पार्टी नेतृत्व मेरे साथ बर्ताव कर रहा था वह ठीक नहीं था. उससे मैं दुखी था.पीएम मोदी पर देश कर रहा भरोसा

नीरज शेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे व्यक्ति हैं जो देश और समाज का संपूर्ण विकास कर सकते हैं. उनकी निष्ठा देश के प्रति बहुत प्रगाढ़ है. हम जैसे नौजवान लोग इस बात को मान रहे हैं. विपक्ष बेवजह प्रधानमंत्री मोदी पर काम न करने के आरोप लगा रहा है. देश ने प्रधानमंत्री मोदी को जो जनादेश दिया है, विपक्ष को उसका सम्मान करना चाहिए.

समाजवाद ही राष्ट्रवाद

समाजवाद टूटने के सवाल पर नीरज ने कहा कि समाजवाद कभी नहीं टूटेगा. समाजवाद का मतलब है कि समाज के हर व्यक्ति का सम्मान हो. पिछड़ों, किसानों, मजदूरों या फिर कोई और जो किन्हीं कारणों से पीछे रह गए हैं, उन्हें आगे बढ़ाने का काम ही समाजवाद है. यही समाजवाद असली राष्ट्रवाद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी यही सोच है कि देश के गरीबों को आगे बढ़ाया जाए. उनके जीवन स्तर में सुधार किया जाए. इसके अलग-अलग माध्यम हो सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी भी समाजवाद के विपरीत काम नहीं करती है. भाजपा भी राम मनोहर लोहिया और आचार्य नरेंद्र देव का सम्मान करती है.

बीजेपी में रहकर करेंगे पूर्वांचल का विकास

भाजपा में आने का लक्ष्य पूछे जाने पर नीरज ने कहा कि भाजपा में आने का लक्ष्य सेवा करना है. राजनीति में जो भी व्यक्ति आता है वह किसी पद के लिए नहीं, समाज की सेवा के लिए आता है. मैं विशेष तौर पर बलिया और आसपास के क्षेत्र का विकास करने के लिए भाजपा में शामिल हुआ हूं. यह मेरा सौभाग्य है कि केंद्र और राज्य दोनों जगह बीजेपी की सरकार है इसलिए हम पूर्वांचल का विकास कर सकेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में पूर्वांचल का संपूर्ण विकास होगा.

Intro:नोट- पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर से विशेष बातचीत

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा के लिए आज विधानसभा में नीरज शेखर ने नामांकन किया। नामांकन के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि असली समाजवाद समाजवादी पार्टी में नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी में है। इसलिए उन्होंने सपा छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह असली समाजवाद को बढ़ा रहे हैं। यहां रहकर वह अपने क्षेत्र और प्रदेश की जनता का विकास कर सकेंगे। साथ ही वह सपा नेतृत्व को कोसने में भी पीछे नहीं रहे।


Body:पूर्व प्रधानमंत्री व समाजवाद के प्रणेता रहे चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर समाजवादी पार्टी छोड़कर पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत यूपी भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में विधानसभा में राज्यसभा के लिए नामांकन किया। नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि भाजपा इसलिए ज्वाइन किए क्योंकि यहां उन्हें सम्मान मिल रहा है।

महीनों प्रयास के बावजूद सपा नेतृत्व से मुलाकात नहीं कर सका

नीरज ने कहा कि भाजपा ज्वाइन करने से पहले ही प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जिस प्रकार से मुझे सम्मान दिया उससे मै प्रभावित हुआ। जो मेरी पुरानी पार्टी थी वहां नेतृत्व से बात करने में बड़ी कठिनाई होती थी। पिछले कई महीनों से मै प्रयास कर रहा था लेकिन बात नहीं कर पाया। जिस तरह से चुनाव से पहले पार्टी नेतृत्व मेरे साथ बर्ताव कर रहा था वह ठीक नहीं था। उससे मै दुखी था।

दूसरी बड़ी बात यह है कि हमने देखा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे व्यक्ति हैं जो देश और समाज का संपूर्ण विकास कर सकते हैं। उनकी निष्ठा देश के प्रति बहुत प्रगाढ़ है। हम जैसे नौजवान लोग इस बात को मान रहे हैं। इसलिए विपक्ष का यह कहना कि प्रधानमंत्री मोदी कुछ नहीं कर रहे, यह गलत है। प्रधानमंत्री मोदी को जो जनादेश देश ने दिया है, उसका सम्मान सबको करना चाहिए।

समाजवाद ही राष्ट्रवाद

समाजवाद कभी नहीं टूटेगा। समाजवाद का मतलब है कि समाज के हर व्यक्ति का सम्मान हो। पिछड़ों किसानों मजदूरों या फिर कोई और जो किन्ही कारणों से पीछे रह गए हैं, उन्हें आगे बढ़ाने का काम ही समाजवाद है। यही समाजवाद असली राष्ट्रवाद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी यही सोच है कि देश के गरीब को आगे बढ़ाया जाए। उनके जीवन स्तर में सुधार किया जाए। यह अलग-अलग माध्यम हो सकता है। राष्ट्रवाद ही समाजवाद है। भारतीय जनता पार्टी भी समाजवाद के विपरीत काम नहीं करती। भाजपा भी लोहिया जी, आचार्य नरेंद्र देव जी का सम्मान करती है।

बीजेपी में रहकर पूर्वांचल का विकास कर सकेंगे

भाजपा में आने का लक्ष्य पूछे जाने पर नीरज ने कहा कि भाजपा में आने का लक्ष्य सेवा करना है। राजनीति में जो भी व्यक्ति आता है वह किसी पद के लिए नहीं। समाज की सेवा के लिए आए हैं। विशेषकर बलिया और आसपास के क्षेत्र का विकास करने के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं। यह मेरा सौभाग्य है कि आज केंद्र और राज्य दोनों जगह बीजेपी की सरकार है। इसलिए हम पूर्वांचल का विकास कर सकेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में पूर्वांचल का संपूर्ण विकास होगा।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.