लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री नीरज शेखर ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि असली समाजवाद समाजवादी पार्टी में नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी में है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के समाजवाद और पीएम मोदी मोदी के राष्ट्रवाद का एक ही उद्देश्य है. इसलिए भाजपा में भी समाजवादी विचारधारा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से जो सम्मान मिला है उसके चलते ही वह भाजपा में शामिल हुए हैं.
नीरज शेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे व्यक्ति हैं जो देश और समाज का संपूर्ण विकास कर सकते हैं. उनकी निष्ठा देश के प्रति बहुत प्रगाढ़ है. हम जैसे नौजवान लोग इस बात को मान रहे हैं. विपक्ष बेवजह प्रधानमंत्री मोदी पर काम न करने के आरोप लगा रहा है. देश ने प्रधानमंत्री मोदी को जो जनादेश दिया है, विपक्ष को उसका सम्मान करना चाहिए.
समाजवाद ही राष्ट्रवाद
समाजवाद टूटने के सवाल पर नीरज ने कहा कि समाजवाद कभी नहीं टूटेगा. समाजवाद का मतलब है कि समाज के हर व्यक्ति का सम्मान हो. पिछड़ों, किसानों, मजदूरों या फिर कोई और जो किन्हीं कारणों से पीछे रह गए हैं, उन्हें आगे बढ़ाने का काम ही समाजवाद है. यही समाजवाद असली राष्ट्रवाद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी यही सोच है कि देश के गरीबों को आगे बढ़ाया जाए. उनके जीवन स्तर में सुधार किया जाए. इसके अलग-अलग माध्यम हो सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी भी समाजवाद के विपरीत काम नहीं करती है. भाजपा भी राम मनोहर लोहिया और आचार्य नरेंद्र देव का सम्मान करती है.
बीजेपी में रहकर करेंगे पूर्वांचल का विकास
भाजपा में आने का लक्ष्य पूछे जाने पर नीरज ने कहा कि भाजपा में आने का लक्ष्य सेवा करना है. राजनीति में जो भी व्यक्ति आता है वह किसी पद के लिए नहीं, समाज की सेवा के लिए आता है. मैं विशेष तौर पर बलिया और आसपास के क्षेत्र का विकास करने के लिए भाजपा में शामिल हुआ हूं. यह मेरा सौभाग्य है कि केंद्र और राज्य दोनों जगह बीजेपी की सरकार है इसलिए हम पूर्वांचल का विकास कर सकेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में पूर्वांचल का संपूर्ण विकास होगा.