लखनऊ: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने मुसलमानों की हज यात्रा के लिए आवेदन करने की तारीखों की घोषणा कर दी है. देश में हर साल सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से हज यात्री अपनी उड़ान भरते हैं. वहीं योगी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने हज यात्रा की तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि हज के पवित्र सफर की तैयारियों की शुरुआत पिछले वर्षों की तुलना में इस बार जल्दी की गई है, जिससे हिंदुस्तान के हाजियों के लिए बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा सके. इसके साथ ही उनके खाने-पीने से लेकर उनके रहने के होटल का चयन ठीक ढंग से हो सके. मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि हमारी केंद्र की मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के तहत लगातार प्रयासरत है कि अल्पसंख्यक वर्ग का भी उत्थान हो सके.
इसे भी पढ़ें- कोर्ट का आदेशः स्वामी चिन्मयानंद समेत सभी आरोपियों का होगा वॉयस टेस्ट
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि हज में भी रिकॉर्ड स्तर पर 2 लाख का कोटा मोदी सरकार ने भारत को प्राप्त करवाया, जिसका सबसे ज्यादा फायदा उत्तर प्रदेश के हाजियों को हुआ. वहीं इस बार भी केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री हाजियों के कोटा को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे आवेदन करने वाले हर हाजी को पवित्र यात्रा पर जाने का अवसर प्राप्त हो सके. मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अपने बयान में कहा कि बिना मेहरम के जाने वाली माताओं और बहनों का बिना लॉटरी प्रक्रिया के सीधे चयन होगा, जिससे उनको हज की पवित्र यात्रा पर जाने का मौका मिल सकेगा.
बता दें कि मुसलमानों की पाक और मुकद्दस सफर पर दुनिया भर से आजमीन हज करने जाते हैं. ऐसे में मोदी सरकार ने हज 2019 के सम्पन्न होते ही हज 2020 की तैयारियां शुरू कर दी है. हज के सफर पर जाने वाले यात्रियों को 10 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक आवेदन करना होगा, जिसको लेकर केंद्र की मोदी सरकार के साथ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी काम में जुट गई है.