ETV Bharat / state

लखनऊ: लॉकडाउन में फंसे लोगों की मदद कर रहीं डीसीपी चारू निगम

यूपी की राजधानी लखनऊ में डीसीपी ट्रैफिक के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी चारू निगम लॉकडाउन के दौरान मुश्किल में फंसे लोगों की मदद कर रही हैं.

डीसीपी चारू निगम
डीसीपी ट्रैफिक चारू निगम.
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 8:22 AM IST

लखनऊ: कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के दौरान जो लोग अत्यंत ही इमरजेंसी में किसी दूसरे राज्य या जनपद में जाने को मजबूर हैं, उनकी मदद में पुलिस विभाग महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है.

देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.

लखनऊ में डीसीपी ट्रैफिक के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी चारू निगम इस आपातकाल की स्थिति में आगे बढ़कर उन लोगों की मदद कर रही हैं, जिन्हें किसी इमरजेंसी में दूसरे जनपद या राज्य में जाना होता है. दूसरे जनपद या राज्य में जाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से आपातकाल का पास जारी किया जाता है, लेकिन कई बार जानकारी के अभाव या औपचारिकताएं पूरी न कर पाने पर यह पास लोग प्राप्त नहीं कर पाते हैं.

डीसीपी चारू निगम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि वह महिलाएं जो प्रेग्नेंट है और परिवार से दूर हैं या फिर किसी के परिवार में कोई दुर्घटना हो गई है या अन्य किसी प्रकार की इमरजेंसी होती है तो ऐसी स्थिति में अगर हमसे कोई मदद मांगता है तो हम उसको इमरजेंसी पास उपलब्ध कराते हैं, जिसकी मदद से वह अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं.

पूरा शहर नहींं है सील, कुछ इलाके हैं हॉट स्पॉट, देखें लिस्ट

उन्होंने बताया कि अभी तक कई लोगों की मदद लखनऊ में की गई है. अधिक से अधिक जरूरतमंद लोग लॉकडाउन की स्थिति में परेशान न हों, इसके लिए एक सीयूजी 94544 05155 नंबर भी जारी किया गया है. इस नंबर पर 24 घंटे सुविधा उपलब्ध रहती है. वहीं डीसीपी ट्रैफिक लखनऊ के ट्विटर हैंडल पर भी ट्वीट करके सहायता मांगी जा सकती है.

लखनऊ: कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के दौरान जो लोग अत्यंत ही इमरजेंसी में किसी दूसरे राज्य या जनपद में जाने को मजबूर हैं, उनकी मदद में पुलिस विभाग महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है.

देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.

लखनऊ में डीसीपी ट्रैफिक के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी चारू निगम इस आपातकाल की स्थिति में आगे बढ़कर उन लोगों की मदद कर रही हैं, जिन्हें किसी इमरजेंसी में दूसरे जनपद या राज्य में जाना होता है. दूसरे जनपद या राज्य में जाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से आपातकाल का पास जारी किया जाता है, लेकिन कई बार जानकारी के अभाव या औपचारिकताएं पूरी न कर पाने पर यह पास लोग प्राप्त नहीं कर पाते हैं.

डीसीपी चारू निगम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि वह महिलाएं जो प्रेग्नेंट है और परिवार से दूर हैं या फिर किसी के परिवार में कोई दुर्घटना हो गई है या अन्य किसी प्रकार की इमरजेंसी होती है तो ऐसी स्थिति में अगर हमसे कोई मदद मांगता है तो हम उसको इमरजेंसी पास उपलब्ध कराते हैं, जिसकी मदद से वह अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं.

पूरा शहर नहींं है सील, कुछ इलाके हैं हॉट स्पॉट, देखें लिस्ट

उन्होंने बताया कि अभी तक कई लोगों की मदद लखनऊ में की गई है. अधिक से अधिक जरूरतमंद लोग लॉकडाउन की स्थिति में परेशान न हों, इसके लिए एक सीयूजी 94544 05155 नंबर भी जारी किया गया है. इस नंबर पर 24 घंटे सुविधा उपलब्ध रहती है. वहीं डीसीपी ट्रैफिक लखनऊ के ट्विटर हैंडल पर भी ट्वीट करके सहायता मांगी जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.