लखनऊ: राजधानी में अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. वहीं शराब बेचे जाने की शिकायत पर आबकारी विभाग ने जिले भर की लाइसेंसी दुकानों और मॉडल शॉप पर छापेमारी कर सील करना शुरू कर दिया है. अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि देर रात सील की गई दुकानों से शराब निकाली जा रही है, जिसके बाद अधिकारियों ने तालकटोरा थाने के न्यू टेंपो स्टैंड स्थित मॉडल शॉप पर छापा मारा. स्टॉक मिलान करने के बाद मॉडल शॉप को सील कर दिया गया है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-02-model-shop-seal-byte-up10069_21042020221331_2104f_03735_164.jpg)
जिला आबकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह ने बताया कि तालकटोरा इलाके में कुछ दिन पहले शराब की बिक्री होने की शिकायत मिली थी. मॉडल शॉप खुलवा कर स्टॉक रजिस्टर का मिलान किया गया है. 17 मार्च तक का ही रिकॉर्ड है, जो सही पाया गया है. किसी तरीके की अवैध बिक्री ना हो इसलिए मॉडल शॉप को सील किया गया है. राजाजीपुरम और तालकटोरा रोड स्थित मॉडल शॉप पर दोनों ही जगह बैक डोर थे. दोनों ही जगह मॉडल शॉप पर बैक डोर को भी सील किया गया है.