लखनऊ: जनपद के बंथरा थाना क्षेत्र स्थित रसूलपुर लतीफ नगर गांव में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से बीमार होने की सूचना पर नींद से जागे प्रशासन ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में तहसील सरोजनी नगर के तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह के साथ आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बंथरा क्षेत्र की कई दुकानों में छापेमारी की और वहां मौजूद शराबों के सैंपल लेकर स्टॉक रजिस्टर का मिलान किया गया.
डीएम ने छापेमारी के दिए निर्देश
जहरीली शराब से मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने शराब की दुकानों की जांच के आदेश दिए हैं. इसके बाद आबकारी विभाग की टीम लगातार राजधानी में छापेमारी कर रही है.
आबकारी विभाग की कार्यशैली पर सवाल
दिवाली से 1 दिन पहले जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत ने स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है. वहीं, लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश भी है. लोगों का कहना है कि आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस शराब विक्रेताओं से मिली हुई है, जिसके कारण यह घटना घटित हुई. अगर प्रशासन पहले से ही जाग जाता तो इतनी बड़ी घटना नहीं हुई होती.
इसे भी पढ़ें- जहरीली शराब मामले पर सख्त डीएम, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश