लखनऊः उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग ने सभी होटल, बार, रेस्टोरेंट्स में आयोजित होने वाली वाइन प्रतियोगिता पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. विभाग के प्रमुख सचिव संजय भूसरेड्डी ने ईटीवी भारत से बातचीत में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि युवाओं की सेहत न बिगड़े उस को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार का फैसला किया गया है. कई बार, होटल और रेस्टोरेंट में यह शिकायतें मिल रही थीं कि वाइन कंपटीशन जैसे आयोजन किए जा रहे हैं.
आबकारी विभाग की तरफ से यह दिशा निर्देश इन शिकायतों के बाद दिया गया है. इसमें कुछ होटल्स, रेस्टोरेंट्स में शराब प्रतियोगिताएं आयोजित होती रही हैं, और काफी संख्या में शराब का सेवन किया जाता था. आबकारी विभाग द्वारा शासनादेश भी जारी कर दिया है. इसमें कहा गया है कि किसी भी स्तर पर इस तरह के आयोजन बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और कठोर कार्रवाई होगी. इसके साथ ही शराब के लाइसेंस भी निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ में लगीं CAA प्रदर्शनकारियों की फोटो वाली होर्डिंग, जब्त होगी संपत्ति