लखनऊ: पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के राज्यपाल पद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद कल्याण सिंह ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
पढ़ें: यूपी में बिना रिश्वत के नहीं हो रहा कोई भी काम: अखिलेश यादव
पूर्व मुख्यमंत्री ने ग्रहण की बीजेपी की सदस्यता
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के अवसर पर राज्यसभा सांसद पूर्व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला, प्रदेश महामंत्री विद्यासागर, सोनकर गोविंद, नारायण शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर भी उपस्थित रहें. वहीं पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के बेटे सांसद राजवीर सिंह उनके पौत्र भी इस अवसर पर मौजूद रहे.
राम मंदिर के नायक रहे हैं पूर्व सीएम कल्याण सिंह
कल्याण सिंह भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं में शुमार हैं और राम मंदिर आंदोलन के नायक रहे हैं. 1992 में बाबरी विध्वंस को लेकर उन पर आपराधिक साजिश का भी मुकदमा शुरू हुआ था, लेकिन बाद में राज्यपाल बनने को लेकर यह मुकदमा नहीं चलाया जा सका. अब एक बार जब उनका कार्यकाल समाप्त हो चुका है और उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किए की है. अब उन पर आपराधिक साजिश का मुकदमा चलेगा और सीबीआई की तरफ से उन्हें कोर्ट में पेश होने को लेकर समन जारी किया जा सकता है.