लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में रविवार को हुई टीम-11 की महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश में मिनी लॉकडाउन फार्मूला लागू करने पर सहमति बनी. जिसके बाद अब उत्तर प्रदेश में 5 दिन का फार्मूला लागू किया जा रहा है, कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए मिनी लॉकडाउन लागू होगा और सोमवार से शुक्रवार तक सभी विभाग और पहले की तरह कामकाज होते रहेंगे. जबकि वीकेंड में शनिवार और रविवार को सभी दफ्तर और बाजार बंद रहेंगे. इससे कोरोना वायरस से बचाव में काफी मदद मिल सकती है.
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह और सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने ईटीवी भारत संवाददाता को फोन पर बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक में यह तय किया गया है कि अब सोमवार से शुक्रवार तक 5 डेज वर्किंग का फार्मूला लागू रहेगा और वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को सभी कार्यालय, बाजार और अन्य गतिविधियां बंद रहेंगी.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक के दौरान संचारी रोग अभियान और प्रदेश में चल रहे तीन दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान की समीक्षा की. साथ ही सीएम ने अफसरों को इस काम को पूरी सक्रियता के साथ करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए. जिससे साफ सफाई बेहतर हो सके और संक्रमण को रोकने में मदद मिले. सीएम ने कहा कि ऐसे अभियानों से हम कोरोना वायरस जैसे संक्रमण से बच सकते हैं. साफ-सफाई सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखा जाए और इसको हर तरफ किया जाए इसके अलावा मुख्यमंत्री ने रोजाना होने वाली कोरोना जांच को भी लगातार बढ़ाए जाने की बात कही.