ETV Bharat / state

योगी को पूरा देश महाराज मानता है: अशोक कटारिया - lucknow latest news

सोमवार को राजधानी में पॉलीटेक्निक चौराहे पर प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने मॉडल बस स्टॉप का उद्घाटन किया. इस मौके पर ईटीवी भारत ने परिवहन मंत्री से खास बातचीत की.

परिवहन मंत्री अशोक कटारिया
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 12:43 PM IST

लखनऊ : परिवहन मंत्री ने सोमवार को पॉलीटेक्निक चौराहे पर मॉडल बस स्टॉप का उद्घाटन किया. प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने ईटीवी भारत से बातचीत में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर प्रहार किया है. परिवहन मंत्री ने उपचुनाव की सभी सीटों को जीतने का दावा किया.

परिवहन मंत्री अशोक कटारिया से खास बातचीत.

परिवहन मंत्री ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत
ईटीवी भारत के संवाददाता से बात करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि मॉडल बस स्टॉप जनता को चौराहों के जाम से मुक्ति दिलाएंगे. यह मॉडल बस स्टॉप जन सुविधाओं से युक्त होगा और ऐसे 100 मॉडल बस स्टॉप उत्तर प्रदेश में निर्माण करने की परिवहन विभाग की योजना है. इसमें आने वाले समय में शौचालय भी बनाएंगे और जन सुविधा का यह एक साधन बनेगा. कैसरबाग बस स्टेशन पर मदर फीडिंग सेंटर बनने के बाद अन्य जगहों पर मदर फीडिंग सेंटर बनाने के सवाल पर परिवहन मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में मदर फीडिंग सेंटर कई बस स्टेशनों पर बनाए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अयोध्या वासियों में कोई मतभेद नहीं होगा: लल्लू सिंह

योगी को पूरा देश मानता है महाराज
अखिलेश यादव द्वारा योगी को योगी न मानने के सवाल पर परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि उनके मानने या नहीं मानने से क्या फर्क फर्क पड़ता है. निश्चित रूप से योगी जी को सारा प्रदेश महाराज मानता है, सारा हिंदुस्तान मानता है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोग मानते हैं.

हर सीट पर जीतेंगे उपचुनाव
उपचुनाव में 11 सीटों पर कम मतदान होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश के उपचुनाव के आरंभ में हमीरपुर सीट को जीत लिए हैं. हमने पहला चुनाव जीता और बाकी चुनाव हम ही जीतेंगे.

लखनऊ : परिवहन मंत्री ने सोमवार को पॉलीटेक्निक चौराहे पर मॉडल बस स्टॉप का उद्घाटन किया. प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने ईटीवी भारत से बातचीत में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर प्रहार किया है. परिवहन मंत्री ने उपचुनाव की सभी सीटों को जीतने का दावा किया.

परिवहन मंत्री अशोक कटारिया से खास बातचीत.

परिवहन मंत्री ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत
ईटीवी भारत के संवाददाता से बात करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि मॉडल बस स्टॉप जनता को चौराहों के जाम से मुक्ति दिलाएंगे. यह मॉडल बस स्टॉप जन सुविधाओं से युक्त होगा और ऐसे 100 मॉडल बस स्टॉप उत्तर प्रदेश में निर्माण करने की परिवहन विभाग की योजना है. इसमें आने वाले समय में शौचालय भी बनाएंगे और जन सुविधा का यह एक साधन बनेगा. कैसरबाग बस स्टेशन पर मदर फीडिंग सेंटर बनने के बाद अन्य जगहों पर मदर फीडिंग सेंटर बनाने के सवाल पर परिवहन मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में मदर फीडिंग सेंटर कई बस स्टेशनों पर बनाए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अयोध्या वासियों में कोई मतभेद नहीं होगा: लल्लू सिंह

योगी को पूरा देश मानता है महाराज
अखिलेश यादव द्वारा योगी को योगी न मानने के सवाल पर परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि उनके मानने या नहीं मानने से क्या फर्क फर्क पड़ता है. निश्चित रूप से योगी जी को सारा प्रदेश महाराज मानता है, सारा हिंदुस्तान मानता है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोग मानते हैं.

हर सीट पर जीतेंगे उपचुनाव
उपचुनाव में 11 सीटों पर कम मतदान होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश के उपचुनाव के आरंभ में हमीरपुर सीट को जीत लिए हैं. हमने पहला चुनाव जीता और बाकी चुनाव हम ही जीतेंगे.

Intro:अखिलेश के मानने या ना मानने से क्या होता है, योगी को पूरा देश महाराज मानता है: परिवहन मंत्री

लखनऊ। प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर प्रहार किया है। ईटीवी भारत संवाददाता के सवाल पर कि 'अखिलेश यादव का कहना है कि वे योगी को योगी नहीं मानते हैं', इस पर मंत्री ने कहा कि अखिलेश के मानने या ना मानने से क्या फर्क पड़ता है। योगी को पूरा देश महाराज मानता है। परिवहन मंत्री ने उपचुनाव की सभी सीटों को जीतने का दावा किया है। पेश है परिवहन मंत्री अशोक कटारिया से हुई बातचीत-


Body:सवाल: कितने ऐसे बस स्टॉप और जगहों पर बनाने की तैयारी है?

जवाब:ऐसे मॉडल बस स्टॉप जनता को चौराहों के जाम से मुक्ति दिलाएंगे। यह मॉडल बस स्टॉप जन सुविधाओं से युक्त होगा और ऐसे 100 मॉडल बस स्टॉप उत्तर प्रदेश में निर्माण करने की परिवहन विभाग की योजना है। इसमें आने वाले समय में शौचालय भी बनाएंगे और जन सुविधा का एक साधन बनेगा।

सवाल: कैसरबाग बस स्टेशन पर मदर फीडिंग सेंटर बनने के बाद अब आलमबाग बस स्टेशन समेत अन्य स्थानों पर कब ये सेंटर बनेंगे?

जवाब: मैं मानता हूं आने वाले दिनों में मदर फीडिंग सेंटर अन्य बस स्टेशनों पर और अन्य स्थानों पर भी पहुंचाए जाएंगे।

सवाल: एक तरफ लाइसेंस में वृद्धि हो रही लगातार आरटीओ कार्यालय में भीड़ हो रही है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ इटावा में लाइसेंस का प्रतिशत गिरा है, लोग लाइसेंसी नहीं बनवा रहे, आखिर क्यों, इसकी वजह क्या है?

जवाब: मैं मानता हूं लाइसेंस इसलिए लोग ज्यादा बनवा रहे हैं कि एमवी एक्ट का प्रभाव अभी है और जिनके पास अभी ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था वह भी आज बनवाने के लिए आए हैं। निश्चित रूप से इस नाते लाइसेंस बनवाने वालों की भीड़ है। इटावा में भी मैं मानता हूं लोग लाइसेंस बनवा रहे हैं। वहां भी लाइन लगी रहती है।

सवाल: अभी अखिलेश यादव ने दो-तीन दिन पहले कहा कि मैं योगी को योगी नहीं मानता उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज है योगी जी कानून व्यवस्था संभाल नहीं पा रहे?

जवाब: उनके मानने या नहीं मानने से फर्क क्या पड़ता है। निश्चित रूप से महाराज जी को सारा प्रदेश मानता है, सारा हिंदुस्तान मानता है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोग मानते हैं। उनके मानने या नहीं मानने से क्या फर्क पड़ता है।




Conclusion:सवाल:  11सीटों पर हुए मतदान में मतदान प्रतिशत कम हुआ है, भाजपा के लिए परेशानी का सबब बनेगा क्या मानते हैं?

जवाब: हम उत्तर प्रदेश के उपचुनाव के आरंभ में हमीरपुर सीट को जीत लिए हैं। 17700 वोट के अंतर से और बाकी चुनाव भी हम जीतने वाले हैं हमने पहला चुनाव जीता और बाकी चुनाव हम ही जीतेंगे।

अखिल पांडेय, लखनऊ 93366 86096

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.