लखनऊ: राजधानी में अब तक 45 और प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 657 पहुंच गई है. जिले में कोरोना के 13 हॉटस्पॉट इलाके को सील किया गया है. ईटीवी भारत की टीम सदर के हॉटस्पॉट इलाका कसाईबाड़ा पहुंची और प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं की पड़ताल की.
मस्जिद में मिले 12 कोरोना पाॅजिटिव मरीज, कसाईबाड़ा इलाका सील
सदर के कसाईबाड़ा के अलीजान मस्जिद में 12 जमातियों को कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. वहीं इन जमातियों के संपर्क में आए 15 लोग भी संक्रमित पाए गए हैं. इसी के साथ इलाके में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 हो गई है.
24 घंटे डाॅक्टरों की टीम तैनात
इलाके में डॉक्टरों की टीम 24 घंटे तैनात है. वहीं एंबुलेंस में सभी संसाधन मौजूद हैं और लोगों की जांच की जा रही है. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग डाॅक्टरों की टीम को सहयोग नहीं कर रहें हैं. वहीं एडीएम सिटी (ईस्ट) केपी सिंह ने बताया कि इस कोरोना हॉटस्पॉट इलाके से लगातार संक्रमितों के मामले सामने आ रहें हैं. इसलिए डाॅक्टरों की टीम के साथ सभी की सैंपलिंग करने का प्रयास किया जा रहा है.
सभी कोरोना हॉटस्पॉट इलाके को किया गया है सील
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि राजधानी में कुल 13 कोरोना हॉटस्पॉट इलाके चिन्हित करने के बाद पूरी तरह से सील कर दिए गए हैं. पुलिस की टीम लगातार गश्त कर रही है. साथ ही इलाके को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. इसके अलावा केंद्र सरकार की टीम भी इन इलाकों की निगरानी कर रही है. अभी तक कुल 12 हॉटस्पॉट क्षेत्र थे, लेकिन सोमवार को नजीराबाद इलाके में एक और पॉजिटिव केस सामने आने से हॉटस्पॉट इलाकों की संख्या अब 13 हो गई है.
सरकारी एंजेसी हॉटस्पॉट इलाकों में जरूरी समानों की कर रही होम डिलीवरी
सभी हॉटस्पॉट इनाकों में आवश्यक वस्तुएं जिनमें दवाइयां, दूध, राशन, फल और सब्जी की आपूर्ति सरकारी एजेंसी की ओर से होम डिलीवरी द्वारा कराई जा रही है. सील किए गए सभी इलाके में कोई भी दुकान नहीं खुली है और न ही किसी को घर से बाहर निकलने की अनुमति है. वहीं लॉकडाउन क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की सभी दुकानें खुली हैं.
यह हैं लखनऊ के 13 हॉटस्पॉट इलाके
1. थाना कैंट में मस्जिद अलीजान के आसपास का क्षेत्र
2. थाना वजीरगंज में मोहम्मदी मस्जिद के आसपास का क्षेत्र
3. थाना कैसर बाग में फूल बाग मस्जिद के आसपास का क्षेत्र
4. थाना कैसरबाग में नजरबाग मस्जिद के आसपास का क्षेत्र
5. थाना सहादतगंज में मोहम्मदिया मस्जिद के आसपास का क्षेत्र
6. थाना तालकटोरा में पीर बक्का मस्जिद के आसपास का क्षेत्र
7. थाना हसनगंज त्रिवेणी नगर में खजूर वाली मस्जिद के आसपास का क्षेत्र
8. थाना गुडंबा में रजौली मस्जिद के आसपास का क्षेत्र
9. विजय खंड गोमती नगर का आंशिक क्षेत्र -इंदिरा नगर में डॉक्टर इकबाल अहमद क्लीनिक मेट्रो स्टेशन मुंशी पुलिया का आंशिक क्षेत्र
10. खुर्रम नगर में अलीना एनक्लेव का आंशिक क्षेत्र
11. आईआईएम पावर हाउस के निकट थाना मड़ियांव का आंशिक क्षेत्र
12. थाना कैसरबाग का नजीराबाद क्षेत्र
13. नजीराबाद