ETV Bharat / state

दो करोड़ से अधिक के गबन करने वाले एक और आरोपी को EOW ने किया गिरफ्तार - ईओडब्लयू एसपी हबीबुल हसन

उत्तर प्रदेश में आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (EOW) ने शुक्रवार को 2.44 करोड़ स्क्रैप टैक्स की चोरी के मामले में एसजीएसटी के उपायुक्त मुन्नीलाल के बाद तत्कालीन सेल्स टैक्स अफसर को गिरफ्तार (EOW arrested sales tax officer) किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 7:33 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (EOW) ने शुक्रवार को 2.44 करोड़ स्क्रैप टैक्स की चोरी के मामले में एसजीएसटी के उपायुक्त मुन्नीलाल के बाद तत्कालीन सेल्स टैक्स अफसर को गिरफ्तार (EOW arrested sales tax officer) किया है. आरोप है कि सीजीएसटी उपायुक्त मुन्नीलाल ने तत्कालीन सेल्स अफसर राम चंद्र के साथ मिलकर पश्चिम बंगाल, उड़ीसा व झारखंड से आकर उत्तराखंड में भेजे जाने वाले लौह अयस्क का बीच में ही हेरफेर कर 2.44 करोड़ रुपये का गबन किया था.

ईओडब्लयू एसपी हबीबुल हसन (EOW SP Habibul Hasan) के मुताबिक, बिजनौर जिले के फागुवाला चेकपोस्ट पर तैनात सेल्स टैक्स अफसर राम चन्द्र व सीजीएसटी के उपायुक्त मुन्नीलाल पश्चिम बंगाल, उड़ीसा व झारखंड से आने वाला लौह अयस्क चेक पोस्ट नौबतपुर से उनके गलत तरीके से बहती (सीमा पार करने वाला पास) तैयार करते थे. मुन्नीलाल व राम चन्द्र ने भागूवाला चेकपोस्ट के रास्ते से उत्तराखंड के लिए जाने वाले माल को नौबतपुर चेकपोस्ट द्वारा बहती जारी कर दिया, जिसमें दिखाया गया कि समस्त लौह धातु का उपयोग उत्तर प्रदेश सीमा में किया गया. इसके एवज में दोनों ही आरोपियों ने करीब ढाई करोड़ रुपये को आपस में बांटा था.

मामला तूल पकड़ने पर आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (EOW) को इस मामले की जांच दी गई थी. एसपी ईओडब्लयू हबीबुल हसन (EOW SP Habibul Hasan) ने मुन्नीलाल की भूमिका की जांच करते हुए उन्हें दोषी माना, जिसके बाद बीते बुधवार को मुन्नीलाल को गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को राम चंद्र को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें : दो करोड़ से अधिक का गबन करने के आरोप में CGST उपायुक्त गिरफ्तार, EOW ने की कार्रवाई

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (EOW) ने शुक्रवार को 2.44 करोड़ स्क्रैप टैक्स की चोरी के मामले में एसजीएसटी के उपायुक्त मुन्नीलाल के बाद तत्कालीन सेल्स टैक्स अफसर को गिरफ्तार (EOW arrested sales tax officer) किया है. आरोप है कि सीजीएसटी उपायुक्त मुन्नीलाल ने तत्कालीन सेल्स अफसर राम चंद्र के साथ मिलकर पश्चिम बंगाल, उड़ीसा व झारखंड से आकर उत्तराखंड में भेजे जाने वाले लौह अयस्क का बीच में ही हेरफेर कर 2.44 करोड़ रुपये का गबन किया था.

ईओडब्लयू एसपी हबीबुल हसन (EOW SP Habibul Hasan) के मुताबिक, बिजनौर जिले के फागुवाला चेकपोस्ट पर तैनात सेल्स टैक्स अफसर राम चन्द्र व सीजीएसटी के उपायुक्त मुन्नीलाल पश्चिम बंगाल, उड़ीसा व झारखंड से आने वाला लौह अयस्क चेक पोस्ट नौबतपुर से उनके गलत तरीके से बहती (सीमा पार करने वाला पास) तैयार करते थे. मुन्नीलाल व राम चन्द्र ने भागूवाला चेकपोस्ट के रास्ते से उत्तराखंड के लिए जाने वाले माल को नौबतपुर चेकपोस्ट द्वारा बहती जारी कर दिया, जिसमें दिखाया गया कि समस्त लौह धातु का उपयोग उत्तर प्रदेश सीमा में किया गया. इसके एवज में दोनों ही आरोपियों ने करीब ढाई करोड़ रुपये को आपस में बांटा था.

मामला तूल पकड़ने पर आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (EOW) को इस मामले की जांच दी गई थी. एसपी ईओडब्लयू हबीबुल हसन (EOW SP Habibul Hasan) ने मुन्नीलाल की भूमिका की जांच करते हुए उन्हें दोषी माना, जिसके बाद बीते बुधवार को मुन्नीलाल को गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को राम चंद्र को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें : दो करोड़ से अधिक का गबन करने के आरोप में CGST उपायुक्त गिरफ्तार, EOW ने की कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.