ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री बोले, ऊर्जा संरक्षण के लिए दें सौर ऊर्जा को बढ़ावा - UP latest news

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने ऊर्जा संरक्षण के लिए सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कहा है.

लखनऊ. ऊर्जा संरक्षण के लिए दें सौर ऊर्जा को बढ़ावा: ऊर्जा मंत्री
author img

By

Published : May 12, 2022, 8:55 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि वैकल्पिक ऊर्जा का अधिक से अधिक उपयोग कर पर्यावरण संरक्षण के साथ हम अपने जीवन को भी और अधिक उपयोगी बना सकते हैं. ऊर्जा उत्पादन के साथ-साथ ऊर्जा संरक्षण करना भी महत्वपूर्ण है. ऊर्जा संरक्षण एक पवित्र कार्य है जिसमें सभी की सहभागिता जरूरी है. बिना वजह से ऊर्जा व्यय से देश व प्रदेश को आर्थिक क्षति होती है साथ ही लोगों को आवश्यक ऊर्जा की उपलब्धता में भी कमी हो जाती है. ऊर्जा मंत्री ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) कार्यालय में विभागीय कार्यों की समीक्षा की.


उन्होंने कहा कि हमें बिजली पैदा करने के साथ-साथ इसके समुचित वितरण और संरक्षण के कार्य को भी करना है. सौर ऊर्जा सुदूर क्षेत्रों में भी आसानी से उपलब्ध कराई जा सकती है, इसके लिए विभाग पूरे सामर्थ्य के साथ कार्य करे और लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाएं. इस क्षेत्र में आने वाली जटिलताओं को दूर कर आसानी से इसे सुलभ कराया जाए, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें और वे अपनी ऊर्जा जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकें.

यूपीनेडा के निदेशक भवानी सिंह खंगारौत ने विभागीय कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया और उन्होंने ऊर्जा मंत्री को बताया कि विभाग में सौर ऊर्जा नीति-2017 चल रही है, इसके माध्यम से अब तक लगभग दो हजार मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा है, साथ ही विभिन्न कम्पनियों के साथ अनुबन्ध कर इसे और अधिक बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

इसी प्रकार प्रदेश के छह हजार घरों में सोलर रूफटाप प्लान्ट स्थापित कर 251 मेगावाट बिजली पैदा की जा रही है. सोलर रूफटॉप कार्यक्रम में लाभार्थियों को भारत सरकार की तरफ से एक से तीन किलोवाट पर 40 प्रतिशत और तीन से 10 किलोवाट पर 20 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है. इसी प्रकार राज्य सरकार की तरफ से 15 हजार रुपए प्रति किलोवाट व 30 हजार रुपए प्रति उपभोक्ता अधिकतम अनुदान मिल रहा है. उन्होंने बताया कि गांवों और बाजारों में भी सोलर लाइट लगाई जा रही है. पीएम कुसुम योजना के माध्यम से किसानों को भी सोलर पम्प का लाभ प्रदान किया जा रहा है. आफग्रिड सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना की जा रही है. सौर ऊर्जा के अलावा जैव ऊर्जा पर भी कार्य किया जा रहा है.

बैठक में प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत एम. देवराज, यूपीनेडा के सचिव अनिल कुमार, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी अशोक श्रीवास्तव के साथ अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

लखनऊः उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि वैकल्पिक ऊर्जा का अधिक से अधिक उपयोग कर पर्यावरण संरक्षण के साथ हम अपने जीवन को भी और अधिक उपयोगी बना सकते हैं. ऊर्जा उत्पादन के साथ-साथ ऊर्जा संरक्षण करना भी महत्वपूर्ण है. ऊर्जा संरक्षण एक पवित्र कार्य है जिसमें सभी की सहभागिता जरूरी है. बिना वजह से ऊर्जा व्यय से देश व प्रदेश को आर्थिक क्षति होती है साथ ही लोगों को आवश्यक ऊर्जा की उपलब्धता में भी कमी हो जाती है. ऊर्जा मंत्री ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) कार्यालय में विभागीय कार्यों की समीक्षा की.


उन्होंने कहा कि हमें बिजली पैदा करने के साथ-साथ इसके समुचित वितरण और संरक्षण के कार्य को भी करना है. सौर ऊर्जा सुदूर क्षेत्रों में भी आसानी से उपलब्ध कराई जा सकती है, इसके लिए विभाग पूरे सामर्थ्य के साथ कार्य करे और लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाएं. इस क्षेत्र में आने वाली जटिलताओं को दूर कर आसानी से इसे सुलभ कराया जाए, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें और वे अपनी ऊर्जा जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकें.

यूपीनेडा के निदेशक भवानी सिंह खंगारौत ने विभागीय कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया और उन्होंने ऊर्जा मंत्री को बताया कि विभाग में सौर ऊर्जा नीति-2017 चल रही है, इसके माध्यम से अब तक लगभग दो हजार मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा है, साथ ही विभिन्न कम्पनियों के साथ अनुबन्ध कर इसे और अधिक बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

इसी प्रकार प्रदेश के छह हजार घरों में सोलर रूफटाप प्लान्ट स्थापित कर 251 मेगावाट बिजली पैदा की जा रही है. सोलर रूफटॉप कार्यक्रम में लाभार्थियों को भारत सरकार की तरफ से एक से तीन किलोवाट पर 40 प्रतिशत और तीन से 10 किलोवाट पर 20 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है. इसी प्रकार राज्य सरकार की तरफ से 15 हजार रुपए प्रति किलोवाट व 30 हजार रुपए प्रति उपभोक्ता अधिकतम अनुदान मिल रहा है. उन्होंने बताया कि गांवों और बाजारों में भी सोलर लाइट लगाई जा रही है. पीएम कुसुम योजना के माध्यम से किसानों को भी सोलर पम्प का लाभ प्रदान किया जा रहा है. आफग्रिड सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना की जा रही है. सौर ऊर्जा के अलावा जैव ऊर्जा पर भी कार्य किया जा रहा है.

बैठक में प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत एम. देवराज, यूपीनेडा के सचिव अनिल कुमार, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी अशोक श्रीवास्तव के साथ अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.