लखनऊ: सेवायोजन विभाग की ओर से राजधानी में आठ जनवरी को रोजगार मेला लगाया जा रहा है. करीब 300 पदों के लिए हाई स्कूल से लेकर स्नातक पास युवा मेले में शामिल हो सकते हैं. पांच कंपनियोंं की ओर से 18 से 40 वर्ष तक के युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. सेवायोजन विभाग की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
युवाओं को मिलेगा रोजगार
युवाओं को नौकरी का अवसर मिल सके, इसके लिए प्रदेश भर में 15 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन हुआ था. वहीं शुक्रवार को राजधानी के लालबाग स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. मेले के लिए ऑनलाइन के साथ-साथ इस बार ऑफलाइन भी आवेदन किए जाएंगे.
सेवायोजन विभाग की सहायक निदेशक सुधा पांडे ने बताया कि आवेदन के लिए सुबह 10 बजे से साक्षात्कार होगा. कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों के साथ-साथ अभ्यर्थियों को लाल बाग स्थित सेवायोजन कार्यालय में साक्षात्कार के लिए आना होगा. संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी नियमों का पालन किया जाएगा. साथ ही विभाग के परिसर को भी सैनिटाइज करा दिया गया है.
उन्होंने बताया कि सभी से अपील की गई है कि साक्षात्कार के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए. नौकरी पाने के लिए युवा शुक्रवार तक अपना पंजीकरण विभाग की वेबसाइट पर करा सकते हैं. इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन विभागीय पोर्टल sevayojan.up.nic.in पर पंजीकृत व ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि मेले में एक शिवांगी लॉजिस्ट कंपनी है, जिसमें डिलीवरी ब्वॉय के लिए 150 पद हैं. जेंट एक्वॉ में 105 पद हैं. पुखराज हेल्थ केयर के करीब 50 से 60 पद हैं. ऐसे ही दो और कंपनियां हैं, जिनमें कई पदों के लिए भर्तियां की जाएंगी.