ETV Bharat / state

होली को लेकर अस्पतालों की इमरजेंसी सेवा अलर्ट - लखनऊ न्यूज

होली को लेकर राजधानी लखनऊ के अस्पतालों की इमरजेंसी सेवा अलर्ट हो गई. अस्पताल की इमरजेंसी में डॉक्टर और स्टाफ तैनाती के लिए लिस्ट बनाई गई है. सीएमएस एसके नंदा ने बताया कि होली के मद्देनजर इमरजेंसी वार्ड तैयार किया गया है, जिसमें कुल 30 बेड हैं.

सिविल अस्पताल लखनऊ.
सिविल अस्पताल लखनऊ.
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 4:33 AM IST

लखनऊः होली को लेकर राजधानी के अस्पतालों के इमरजेंसी सेवा अलर्ट हो गई. अस्पताल में होली को देखते हुए आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है. इस दौरान आपातकालीन स्थिति को छोड़कर बाकी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.

इमरजेंसी में होंगे 3 डॉक्टर

हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल के सीएमएस एसके नंदा ने बताया कि होली के मद्देनजर इमरजेंसी वार्ड तैयार किया गया है. इसमें कुल 30 बेड हैं. इमरजेंसी वार्ड में किन डॉक्टरों की ड्यूटी लगी हैं. इसकी भी सूची शनिवार को जारी हो गई. होली के समय बहुत सारे केस ऐसे आते हैं कि मरीजों की आंख में सिंथेटिक रंग चले जाने की वजह से दिक्कत होती है. इसके लिए इमरजेंसी वार्ड में नेत्र रोग विशेषज्ञ की भी ड्यूटी लगाई गई है. ताकि मरीज को तुरंत इलाज मिल सके. होली के दौरान इमरजेंसी में 3 डॉक्टर समेत सभी स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई हैं.

होली पर्व.

ट्रामा सेंटर में 50 बेड रिजल्ट

ट्रामा सेंटर के सीएमएस डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि होली के मद्देनजर आपात स्थिति से निपटने के लिए 50 बेड अलग से रिजर्व किए गए हैं. इसके अलावा विशेषज्ञ डॉक्टरों की तीन टीमें भी तैयार की गई हैं. सिविल अस्पताल बलरामपुर और रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में एक अलग वार्ड के साथ ही इमरजेंसी में भी बेड रिजर्व किए गए हैं.

दो एडवांस लाइफ सपोर्ट तैयार

सीएमओ डॉक्टर संजय भटनागर ने बताया कि होली को देखते हुए सीएचसी और पीएचसी में भी इलाज के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. 102 और 108 सेवा के अलावा दो एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को तैयार किया गया है.

इसे भी पढ़ें- ब्यूटी एक्सपर्ट से जानिए होली पर कैसें रखें त्वचा और बालों का ख्याल

लोहिया में भी पूरी

लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह ने बताया कि होली को देखते हुए इमरजेंसी में सभी को अलर्ट कर दिया गया है. कोरोना वायरस लिए अलग से टीम बनाई गई है. ट्रामा सेंटर भी पूरी तरह से तैयार है.

इमरजेंसी में यहां करें कॉल

  • सीएमओ - 9198981574
  • सिविल अस्पताल - 9455519990
  • लोहिया संस्थान - 8176007617
  • बलरामपुर अस्पताल - 9415763468
  • लोकबंधु अस्पताल - 9415788973
  • केजीएमयू ट्रामा सेंटर - 9453004209
  • झलकारी बाई अस्पताल - 0522-4113155
  • डफरिन अस्पताल - 8429713311

लखनऊः होली को लेकर राजधानी के अस्पतालों के इमरजेंसी सेवा अलर्ट हो गई. अस्पताल में होली को देखते हुए आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है. इस दौरान आपातकालीन स्थिति को छोड़कर बाकी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.

इमरजेंसी में होंगे 3 डॉक्टर

हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल के सीएमएस एसके नंदा ने बताया कि होली के मद्देनजर इमरजेंसी वार्ड तैयार किया गया है. इसमें कुल 30 बेड हैं. इमरजेंसी वार्ड में किन डॉक्टरों की ड्यूटी लगी हैं. इसकी भी सूची शनिवार को जारी हो गई. होली के समय बहुत सारे केस ऐसे आते हैं कि मरीजों की आंख में सिंथेटिक रंग चले जाने की वजह से दिक्कत होती है. इसके लिए इमरजेंसी वार्ड में नेत्र रोग विशेषज्ञ की भी ड्यूटी लगाई गई है. ताकि मरीज को तुरंत इलाज मिल सके. होली के दौरान इमरजेंसी में 3 डॉक्टर समेत सभी स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई हैं.

होली पर्व.

ट्रामा सेंटर में 50 बेड रिजल्ट

ट्रामा सेंटर के सीएमएस डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि होली के मद्देनजर आपात स्थिति से निपटने के लिए 50 बेड अलग से रिजर्व किए गए हैं. इसके अलावा विशेषज्ञ डॉक्टरों की तीन टीमें भी तैयार की गई हैं. सिविल अस्पताल बलरामपुर और रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में एक अलग वार्ड के साथ ही इमरजेंसी में भी बेड रिजर्व किए गए हैं.

दो एडवांस लाइफ सपोर्ट तैयार

सीएमओ डॉक्टर संजय भटनागर ने बताया कि होली को देखते हुए सीएचसी और पीएचसी में भी इलाज के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. 102 और 108 सेवा के अलावा दो एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को तैयार किया गया है.

इसे भी पढ़ें- ब्यूटी एक्सपर्ट से जानिए होली पर कैसें रखें त्वचा और बालों का ख्याल

लोहिया में भी पूरी

लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह ने बताया कि होली को देखते हुए इमरजेंसी में सभी को अलर्ट कर दिया गया है. कोरोना वायरस लिए अलग से टीम बनाई गई है. ट्रामा सेंटर भी पूरी तरह से तैयार है.

इमरजेंसी में यहां करें कॉल

  • सीएमओ - 9198981574
  • सिविल अस्पताल - 9455519990
  • लोहिया संस्थान - 8176007617
  • बलरामपुर अस्पताल - 9415763468
  • लोकबंधु अस्पताल - 9415788973
  • केजीएमयू ट्रामा सेंटर - 9453004209
  • झलकारी बाई अस्पताल - 0522-4113155
  • डफरिन अस्पताल - 8429713311
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.