ETV Bharat / state

मदद चाहिए तो इमरजेंसी बटन दबाइए, चंद मिनट में हाजिर होगी पुलिस - इमरजेंसी कॉल बॉक्स

अगर आपके पास मोबाइल नहीं है और किसी आपात स्थिति में फंस गए हैं तो घबराइये नहीं, लखनऊ पुलिस ने इसका नायाब तरीका निकाल लिया है. अब आप लखनऊ में जहां भी होंगे आपको एक इमरजेंसी बटन मिलेगी. उसे दबाते ही पुलिस आपके पास होगी. यह इमरजेंसी बटन कहां और कैसे मिलेगी? आइये खबर में जान लेते हैं.

etv bharat
इमरजेंसी कॉल बॉक्स
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 5:53 PM IST

लखनऊ: किसी वारदात या किसी आपात स्थिति में पुलिस की जरूरत महसूस होने पर मोबाइल न हो तो मुश्किलें बढ़ जाती हैं. इसके लिए लखनऊ पुलिस ने इंतजाम कर लिए हैं. आपके पास मोबाइल नहीं भी है तो एक बटन दबाते ही पुलिस आपके पास हाजिर होगी. इसके लिए राजधानी में चौराहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाए गए हैं. किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में बटन दबाने पर नजदीकी थाने की पुलिस आपकी लोकेशन पर पहुंच जाएगी.

लखनऊ में आए दिन महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग या छेड़छाड़ की घटनाएं होती रहती है. पुलिस को तत्काल सूचना देने में उन्हें समय लग जाता है. वहीं बच्चों को भी कभी-कभी इमरजेंसी में पुलिस की जरूरत महसूस होती है. लेकिन पास में मोबाइल न होने की वजह से मदद के लिए कॉल नहीं कर पाते हैं. ऐसे में अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लखनऊ शहर के कई चौराहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाए गए हैं. किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में कॉल बॉक्स का बटन दबाते ही नजदीकी थाने की पुलिस चंद मिनटों में लोकेशन पर पहुंच जाएगी.

महिलाओं के साथ अपराध करने वाले पकड़े जा सकेंगे: इमरजेंसी कॉल बटन को लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि राह चलते होने महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग जैसे अपराध करने वालों को ऑन स्पॉट पकड़ा जा सके. इसके अलावा राजधानी के चौराहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम और सर्विलांस कैमरे भी लगाए जा रहे हैं, जिन्हें सीधे इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) के कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा. उसकी मॉनीटरिंग भी कंट्रोल सेंटर से की जाएगी.

यह भी पढ़ें- मोहर्रम जुलूस की ड्रोन से होगी निगरानी, रुट का भी डायवर्जन

डीसीपी सुभाष चंद्र शाक्य के मुताबिक आईटीएमएस ने शहर के करीब 10 चौराहों को चिन्हित किया है, जहां इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाया गया है. इस कॉल बॉक्स को सीधे आईटीएमएस कंट्रोल सेंटर से जोड़ा गया है. आपात स्थिति जैसे चैन स्नेचिंग, छेड़छाड़, लूट, चोरी, एक्सीडेंट होने पर बटन दबाते ही सीधे कंट्रोल सेंटर में मैसेज पहुंच जाएगा और वहां से नजदीकी पुलिस तत्काल मदद पहुंच जाएगी.

डीसीपी सुभाष चंद्र के मुताबिक, लखनऊ के जिन 10 चौराहे में इमरजेंसी कॉल बटन लगाय गए हैं उनमें इंदिरागांधी प्रतिष्ठान, बाराबीरवा, पोलिटिकनि चौराहा, हजरतगंज, आईटी चौराहा, कपूरथला, कुंवर जगदीश चौराहा, दुबग्गा , 1090 चौराहे में लगे हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में उनकी संख्या बढ़ाई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: किसी वारदात या किसी आपात स्थिति में पुलिस की जरूरत महसूस होने पर मोबाइल न हो तो मुश्किलें बढ़ जाती हैं. इसके लिए लखनऊ पुलिस ने इंतजाम कर लिए हैं. आपके पास मोबाइल नहीं भी है तो एक बटन दबाते ही पुलिस आपके पास हाजिर होगी. इसके लिए राजधानी में चौराहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाए गए हैं. किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में बटन दबाने पर नजदीकी थाने की पुलिस आपकी लोकेशन पर पहुंच जाएगी.

लखनऊ में आए दिन महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग या छेड़छाड़ की घटनाएं होती रहती है. पुलिस को तत्काल सूचना देने में उन्हें समय लग जाता है. वहीं बच्चों को भी कभी-कभी इमरजेंसी में पुलिस की जरूरत महसूस होती है. लेकिन पास में मोबाइल न होने की वजह से मदद के लिए कॉल नहीं कर पाते हैं. ऐसे में अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लखनऊ शहर के कई चौराहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाए गए हैं. किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में कॉल बॉक्स का बटन दबाते ही नजदीकी थाने की पुलिस चंद मिनटों में लोकेशन पर पहुंच जाएगी.

महिलाओं के साथ अपराध करने वाले पकड़े जा सकेंगे: इमरजेंसी कॉल बटन को लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि राह चलते होने महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग जैसे अपराध करने वालों को ऑन स्पॉट पकड़ा जा सके. इसके अलावा राजधानी के चौराहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम और सर्विलांस कैमरे भी लगाए जा रहे हैं, जिन्हें सीधे इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) के कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा. उसकी मॉनीटरिंग भी कंट्रोल सेंटर से की जाएगी.

यह भी पढ़ें- मोहर्रम जुलूस की ड्रोन से होगी निगरानी, रुट का भी डायवर्जन

डीसीपी सुभाष चंद्र शाक्य के मुताबिक आईटीएमएस ने शहर के करीब 10 चौराहों को चिन्हित किया है, जहां इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाया गया है. इस कॉल बॉक्स को सीधे आईटीएमएस कंट्रोल सेंटर से जोड़ा गया है. आपात स्थिति जैसे चैन स्नेचिंग, छेड़छाड़, लूट, चोरी, एक्सीडेंट होने पर बटन दबाते ही सीधे कंट्रोल सेंटर में मैसेज पहुंच जाएगा और वहां से नजदीकी पुलिस तत्काल मदद पहुंच जाएगी.

डीसीपी सुभाष चंद्र के मुताबिक, लखनऊ के जिन 10 चौराहे में इमरजेंसी कॉल बटन लगाय गए हैं उनमें इंदिरागांधी प्रतिष्ठान, बाराबीरवा, पोलिटिकनि चौराहा, हजरतगंज, आईटी चौराहा, कपूरथला, कुंवर जगदीश चौराहा, दुबग्गा , 1090 चौराहे में लगे हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में उनकी संख्या बढ़ाई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.