लखनऊः योगी सरकार ने गुरुवार को प्रशिक्षण अधीन(under training) 11 आईपीएस अधिकारियों को तैनाती दे दी है. तैनाती पाने वाले अधिकारियों में 2018, 2019 व 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी शामिल हैं. ये सभी अधिकारी हैदराबाद में ट्रेनिंग ले रहे हैं और 17 अक्टूबर को ज्वॉइन करेंगे. वहीं, 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी रवि शंकर छवि(IPS officer Ravi Shankar Chhavi) को अपर पुलिस आयुक्त नोएडा बनाया गया है. इससे पहले वह डीआईजी कारागार, प्रशासन एवं सुधार थे.
इन आईपीएस अधिकारियों को सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर मिली तैनाती
अमित कुमावत कमिश्नरेट लखनऊ, अनुकृति शर्मा बुलंदशहर, आयुष विक्रम सिंह मुजफ्फरनगर, चंद्र कांत मीणा बरेली, चिराग जैन प्रयागराज, मानुष पारीक गोरखपुर, पाटिल निमिष दशरथ गाजियाबाद, शक्ति मोहन अवस्थी आजमगढ़, पुनीत द्वीवेदी अलीगढ़, शिवा सिंह वाराणसी कमिश्नरेट व श्रुति श्रीवास्तव कानपुर नगर कमिश्नरेट शामिल हैं.
यूपी एटीएस में तीन डिप्टी एसपी की तैनाती
वहीं, सरकार ने 3 डिप्टी एसपी के भी तबादले किए हैं. बलिया में तैनात प्रीति देवी, बदायूं में तैनात ओजस्वी चावला व सुरक्षा मुख्यालय में तैनात जितेंद्र कुमार को यूपी एटीएस में डिप्टी एसपी बनाया गया है.
पढ़ेंः UP में 14 IAS अफसरों के तबादले, बदले गए 10 जिलों के डीएम