ETV Bharat / state

UPPCL में PF घोटाला: बिजली कर्मचारी हड़ताल पर, पैसा वापस करने की मांग

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड में हुए पीएफ घोटाले के पैसे की वापसी को लेकर सरकार से गजट नोटिफिकेशन जारी कराने की मांग तेज हो गई है. जिसको लेकर प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को बिजली कर्मियों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा.

UPPCL PF घोटाले को लेकर विरोध जारी.
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 8:36 PM IST

लखनऊ: प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में विद्युत कर्मचारी हड़ताल पर हैं. क्योंकि UPPCL में हुए सीपीएफ और जीपीएफ घोटाले में कर्मचारियों के भविष्य निधि का पैसा डूब गया. इस पैसे को लेकर सरकार से गजट नोटिफिकेशन जारी कराने की मांग की जा रही है. घोटाले में डूबे पैसे को वापस पाने के लिए सरकार के खिलाफ विरोध जारी है.

UPPCL PF घोटाले को लेकर विरोध जारी.


PF का पैसा वापस करने की मांग को लेकर लामबंद हुए कर्मचारी
लखनऊ में UPPCL में हुए पीएफ घोटाले को लेकर विद्युत कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नाराज कर्मचारियों ने कार्य बहिस्कार कर राजधानी के शक्ति भवन में लामबंद हो गए. इन कर्मचारियों का कहना है कि भविष्य निधि के लिए सरकार शाम तक गजट नोटिफिकेशन जारी करे. वरना अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया जाएगा.

सीबीआई जांच की मांग
इस बड़े घोटाले में सीनियर आईएएस अधिकारी आलोक कुमार को कर्मचारी दोषी मान रहे हैं. वहीं आलोक कुमार को बर्खास्त करने के साथ ही गिरफ्तारी करने की मांग भी उठाई जा रही है. इसके अलावा कर्मचारियों की मांग है कि इतने बड़े घोटाले की जांच सीबीआई से कराई जाए.


कार्य बहिस्कार कर PF घोटाले का विरोध
हरदोई में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विद्युत कर्मचारियों ने PF घोटाले को लेकर विरोध जाहिर किया. भविष्य निधि में हुए घोटाले के विरोध में मंगलवार को सभी प्रकार की बिजली सेवाएं बाधित कर दी गईं. इन कर्मचारियों ने विद्युत विभाग के बाहर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके आक्रोश जताया. वहीं इन कर्मचारियों का कहना है कि अगर भविष्य में मांगे पूरी न हुईं तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी.

दोषियों पर हो कार्रवाई
मध्यांचल विद्युत संघ के संगठन मंत्री सुनील दत्त ने कहा, 26 अरब के गबन में जो कर्मचारी, अधिकारी और नेता लिप्त हैं, उनको चिन्हित कर उन पर तत्काल कार्रवाई की जाए.

लखनऊ: प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में विद्युत कर्मचारी हड़ताल पर हैं. क्योंकि UPPCL में हुए सीपीएफ और जीपीएफ घोटाले में कर्मचारियों के भविष्य निधि का पैसा डूब गया. इस पैसे को लेकर सरकार से गजट नोटिफिकेशन जारी कराने की मांग की जा रही है. घोटाले में डूबे पैसे को वापस पाने के लिए सरकार के खिलाफ विरोध जारी है.

UPPCL PF घोटाले को लेकर विरोध जारी.


PF का पैसा वापस करने की मांग को लेकर लामबंद हुए कर्मचारी
लखनऊ में UPPCL में हुए पीएफ घोटाले को लेकर विद्युत कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नाराज कर्मचारियों ने कार्य बहिस्कार कर राजधानी के शक्ति भवन में लामबंद हो गए. इन कर्मचारियों का कहना है कि भविष्य निधि के लिए सरकार शाम तक गजट नोटिफिकेशन जारी करे. वरना अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया जाएगा.

सीबीआई जांच की मांग
इस बड़े घोटाले में सीनियर आईएएस अधिकारी आलोक कुमार को कर्मचारी दोषी मान रहे हैं. वहीं आलोक कुमार को बर्खास्त करने के साथ ही गिरफ्तारी करने की मांग भी उठाई जा रही है. इसके अलावा कर्मचारियों की मांग है कि इतने बड़े घोटाले की जांच सीबीआई से कराई जाए.


कार्य बहिस्कार कर PF घोटाले का विरोध
हरदोई में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विद्युत कर्मचारियों ने PF घोटाले को लेकर विरोध जाहिर किया. भविष्य निधि में हुए घोटाले के विरोध में मंगलवार को सभी प्रकार की बिजली सेवाएं बाधित कर दी गईं. इन कर्मचारियों ने विद्युत विभाग के बाहर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके आक्रोश जताया. वहीं इन कर्मचारियों का कहना है कि अगर भविष्य में मांगे पूरी न हुईं तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी.

दोषियों पर हो कार्रवाई
मध्यांचल विद्युत संघ के संगठन मंत्री सुनील दत्त ने कहा, 26 अरब के गबन में जो कर्मचारी, अधिकारी और नेता लिप्त हैं, उनको चिन्हित कर उन पर तत्काल कार्रवाई की जाए.

Intro:दूसरे दिन भी शक्ति भवन पर शक्ति दिखाने जुटे बिजली कर्मी, सरकार को दिया अल्टीमेटम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड में हुए अरबों रुपए के सीपीएफ और जीपीएफ घोटाले में कर्मचारियों के भविष्य निधि के पैसे को लेकर सरकार से गजट नोटिफिकेशन जारी कराने की मांग को लेकर मंगलवार दूसरे दिन भी शक्ति भवन पर बिजली कर्मियों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। काम-धाम छोड़कर सैकड़ों की संख्या में बिजली कर्मी शक्ति भवन पर जमा हुए और सरकार को शाम तक गजट नोटिफिकेशन जारी करने का अल्टीमेटम दिया। देर शाम संघर्ष समिति के पदाधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर सकते हैं।


Body:पावर कारपोरेशन के कर्मचारी भविष्य निधि के लिए सरकार से गजट नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही तत्कालीन चेयरमैन के कार्यकाल में हुए इस बड़े घोटाले में सीनियर आइएएस आलोक कुमार को दोषी मान रहे हैं। आलोक कुमार को बर्खास्त करने के साथ ही गिरफ्तारी करने की मांग भी पुरजोर तरीके से उठाए हुए हैं। इसके अलावा कर्मचारियों की मांग है कि जब यह इतना बड़ा घोटाला है तो अब तक सरकार इसकी जांच सीबीआई से क्यों नहीं करा रही है, जबकि शुरुआत में ही जब ये घोटाला खुला था तो सरकार ने सीबीआई से जांच कराने की संस्तुति की थी। कर्मचारियों का कहना है कि तत्काल सरकार कर्मचारियों की मांग पूरी करे नहीं तो सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।


Conclusion:बाइट: सुहेल आबिद: महामंत्री, उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन

5 नवंबर से लगातार अधिकारी और कर्मचारी अपने भविष्य निधि के पैसे के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। 2 दिन से शक्ति भवन पर हड़ताल भी जारी है, लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। न मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभी तक कोई फैसला लिया है और न ही ऊर्जा मंत्री ने हमें बुलाया है। ऐसे में दिक्कत बढ़ रही है। कल सुबह तक हमारी यह हड़ताल चलेगी और उससे पहले आज शाम को कोई बड़ा फैसला भी लिया जाएगा।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 93368 64096

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.