ETV Bharat / state

40 मीटर की दूरी पर एक सप्ताह के अंदर मिलेगा बिजली का कनेक्शन: ऊर्जा मंत्री - Electricity connection will be done within week

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (UP Energy Minister Arvind Kumar Sharma) ने कहा कि 40 मीटर की दूरी पर एक सप्ताह के अंदर बिजली का कनेक्शन (Electricity connection will be done within week) दिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 9:37 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने विधान सभा में नियम-56 के तहत विपक्ष की तरफ से घरेलू बिजली कनेक्शन लेने में आ रही परेशानियों सम्बंधी दिये गये नोटिस का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जर्जर तार एवं पोल को बदला जा रहा है. ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जा रही है जिससे निर्बाध विद्युत आपूर्ति दी जा सके.

उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 से कनेक्शन लेने के लिए झटपट पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन व्यवस्था की है. उपभोक्ता का आवासीय परिसर 40 मीटर की दूरी पर होने पर एक सप्ताह के भीतर कनेक्शन (Electricity connection will be done within week) निर्गत कर दिया जाता है. 40 मीटर से अधिक दूरी पर उन्हें स्टीमेट दिया जाता है जिसका भुगतान करने पर कनेक्शन दिया जाता है. उपभोक्ता की तरफ से स्टीमेट का पैसा जमा करने के बाद भी कहीं-कहीं पर स्थानीय स्तर पर ही व्यवधान हो जाता है.

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (UP Energy Minister Arvind Kumar Sharma) ने कहा कि आस-पास के लोग ही लाइन बनाने में व्यवधान डाल देते हैं, जिससे विलम्ब हो जाता है. उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि उपभोक्ताओं को कनेक्शन निर्गत करने में किसी भी प्रकार की शिकायत या लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित कार्मिक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सदन को अवगत कराया कि इस समय प्रदेश में कुल 3.30 करोड़ उपभोक्ता हैं, जिसमें से 2.87 करोड़ घरेलू उपभोक्ता हैं.

ये भी पढ़ें- यूपी में कैंसर रोगियों को समय पर उपचार मिलेगा, एमओयू साइन हुआ

झटपट पोर्टल के माध्यम से पिछले एक वर्ष में 16.62 लाख घरेलू और वाणिज्यिक कनेक्शन दिए गए. जनवरी माह में 1.225 लाख कनेक्शन दिए गए. अभी अप्रैल से जुलाई के चार महीने में 4.44 लाख कनेक्शन इस पोर्टल के माध्यम से उपभोक्ताओं को दिये गये. उपभोक्ताओं को आसानी से बिजली कनेक्शन मिले, इसके लिए झटपट पोर्टल की ऑनलाइन व्यवस्था की गहन मानीटरिंग भी की जा रही है, जिससे किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. (Up News in Hindi)

ये भी पढ़ें- 15 अगस्त को लखनऊ के सभी मल्टीप्लेक्स में देशभक्ति फिल्में दिखाई जाएंगी, देख सकेंगे मुफ्त

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने विधान सभा में नियम-56 के तहत विपक्ष की तरफ से घरेलू बिजली कनेक्शन लेने में आ रही परेशानियों सम्बंधी दिये गये नोटिस का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जर्जर तार एवं पोल को बदला जा रहा है. ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जा रही है जिससे निर्बाध विद्युत आपूर्ति दी जा सके.

उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 से कनेक्शन लेने के लिए झटपट पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन व्यवस्था की है. उपभोक्ता का आवासीय परिसर 40 मीटर की दूरी पर होने पर एक सप्ताह के भीतर कनेक्शन (Electricity connection will be done within week) निर्गत कर दिया जाता है. 40 मीटर से अधिक दूरी पर उन्हें स्टीमेट दिया जाता है जिसका भुगतान करने पर कनेक्शन दिया जाता है. उपभोक्ता की तरफ से स्टीमेट का पैसा जमा करने के बाद भी कहीं-कहीं पर स्थानीय स्तर पर ही व्यवधान हो जाता है.

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (UP Energy Minister Arvind Kumar Sharma) ने कहा कि आस-पास के लोग ही लाइन बनाने में व्यवधान डाल देते हैं, जिससे विलम्ब हो जाता है. उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि उपभोक्ताओं को कनेक्शन निर्गत करने में किसी भी प्रकार की शिकायत या लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित कार्मिक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सदन को अवगत कराया कि इस समय प्रदेश में कुल 3.30 करोड़ उपभोक्ता हैं, जिसमें से 2.87 करोड़ घरेलू उपभोक्ता हैं.

ये भी पढ़ें- यूपी में कैंसर रोगियों को समय पर उपचार मिलेगा, एमओयू साइन हुआ

झटपट पोर्टल के माध्यम से पिछले एक वर्ष में 16.62 लाख घरेलू और वाणिज्यिक कनेक्शन दिए गए. जनवरी माह में 1.225 लाख कनेक्शन दिए गए. अभी अप्रैल से जुलाई के चार महीने में 4.44 लाख कनेक्शन इस पोर्टल के माध्यम से उपभोक्ताओं को दिये गये. उपभोक्ताओं को आसानी से बिजली कनेक्शन मिले, इसके लिए झटपट पोर्टल की ऑनलाइन व्यवस्था की गहन मानीटरिंग भी की जा रही है, जिससे किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. (Up News in Hindi)

ये भी पढ़ें- 15 अगस्त को लखनऊ के सभी मल्टीप्लेक्स में देशभक्ति फिल्में दिखाई जाएंगी, देख सकेंगे मुफ्त

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.