लखनऊ: बिजली विभाग के एक कर्मचारी को उपकेंद्र में घुसकर स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा. यह पूरी घटना उपकेंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मामला सआदतगंज थाना क्षेत्र के उपकेंद्र का है. बिजली कर्मचारी खालिद ने बताया कि एक युवक मोहम्मद वसी ने उससे पैसे उधार लिए थे. बिजली कर्मचारी के युवक से पैसे मांगने पर उसके साथ मारपीट कर दी.
राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मंच नेता को मिली जान से मारने की धमकी
लखनऊ सआदतगंज थाना क्षेत्र के एक उपकेंद्र में बिजली कर्मचारी ने मोहम्मद वसी को पैसे उधार दिए थे. वहीं बिजली कर्मचारी ने वसी से फोन पर पैसे वापस मांगे थे. तभी मोहम्मद वसी अपने साथियों के साथ उपक्रेंद पर आकर मारपीट करने लगा.
सआदतगंज थाने में पीड़ित कर्मचारी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि वो ऑनलाइन ड्यूटी पर था. फिर भी पुलिस ने मलहज एनसीआर दर्ज की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप