ETV Bharat / state

लखनऊ: बीच सड़क पर गिरा बिजली का खंभा, टला बड़ा हादसा - लखनऊ की खबर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को बुद्धेश्वर चौराहे पर लगा लोहे का जर्जर खंभा टूटकर गिर गया. खंभा गिरते ही अफरा तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से खंभा हटाया.

सड़क पर टूटकर गिरा खंभा
सड़क पर टूटकर गिरा खंभा
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 8:28 PM IST

लखनऊ : राजधानी में लगे बिजली के लोहे के खंभे जर्जर हो चुके हैं. इन खंभों से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. ऐसी ही एक घटना गुरुवार को बुद्धेश्वर चौराहे पर हो गई. मंदिर के पास मोहान रोड पर लगा लोहे का जर्जर खंभा एकाएक गिर गया. खंभा गिरते ही अफरा तफरी मच गई. ठेले-खोमचे वालों के साथ-साथ सैकड़ों लोग इस रोड से गुजरते हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है खंभा काफी समय से जर्जर अवस्था में था. इसकी शिकायत भी कई बार की गई लेकिन संबंधित अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. यह खंभा मार्ग प्रकाश के लिए लगाया गया था. नगर निगम को इन जर्जर खंभों को हटाना चाहिए. लोगों ने बताया कि संबंधित अधिकारी अगर अब भी न चेते तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद के खंभे को बीच सड़क से हटाया. जिसके बाद आवागमन फिर से शुरू हुआ.

जर्जर खंभे में करंट उतरने से हुई थी मासूम की मौत
राजधानी के पारा क्षेत्र के आलम नगर वार्ड स्थित सोनिया नगर में 7 जुलाई 2019 को करंट लगने से एक मासूम की मौत हो गई थी. सोनिया नगर के रहने वाले अशोक मिश्रा का 10 वर्षीय बेटा ऋषभ घर के बाहर खेल रहा था. खेलते खेलते अभिषेक बिजली के खंबे के पास जा पहुंचा था. खंभे व तार में करंट आने से वह बुरी तरह झुलस गया था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों खिलाफ प्रदर्शन किया था.

लखनऊ : राजधानी में लगे बिजली के लोहे के खंभे जर्जर हो चुके हैं. इन खंभों से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. ऐसी ही एक घटना गुरुवार को बुद्धेश्वर चौराहे पर हो गई. मंदिर के पास मोहान रोड पर लगा लोहे का जर्जर खंभा एकाएक गिर गया. खंभा गिरते ही अफरा तफरी मच गई. ठेले-खोमचे वालों के साथ-साथ सैकड़ों लोग इस रोड से गुजरते हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है खंभा काफी समय से जर्जर अवस्था में था. इसकी शिकायत भी कई बार की गई लेकिन संबंधित अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. यह खंभा मार्ग प्रकाश के लिए लगाया गया था. नगर निगम को इन जर्जर खंभों को हटाना चाहिए. लोगों ने बताया कि संबंधित अधिकारी अगर अब भी न चेते तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद के खंभे को बीच सड़क से हटाया. जिसके बाद आवागमन फिर से शुरू हुआ.

जर्जर खंभे में करंट उतरने से हुई थी मासूम की मौत
राजधानी के पारा क्षेत्र के आलम नगर वार्ड स्थित सोनिया नगर में 7 जुलाई 2019 को करंट लगने से एक मासूम की मौत हो गई थी. सोनिया नगर के रहने वाले अशोक मिश्रा का 10 वर्षीय बेटा ऋषभ घर के बाहर खेल रहा था. खेलते खेलते अभिषेक बिजली के खंबे के पास जा पहुंचा था. खंभे व तार में करंट आने से वह बुरी तरह झुलस गया था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों खिलाफ प्रदर्शन किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.