लखनऊ : अगले साल देश में लोकसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा अस्सी संसदीय सीटों वाला उत्तर प्रदेश किसी भी राजनीतिक दल के लिए सबसे अहम हो जाता है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी इस तथ्य से भली भांति वाकिफ है. यही कारण है कि केंद्र की भाजपा सरकार अपने फैसलों में उत्तर प्रदेश का खास ख्याल रखती है. रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्र सरकार की सिफारिश पर 12 राज्यों में गवर्नर और एक केंद्र शासित राज्य में डिप्टी गवर्नर नियुक्त किए. ताजा नियुक्तियों के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में सात ऐसे राज्यपाल या उप राज्यपाल हो गए हैं, जो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. इन नियुक्तियों में जातीय समीकरणों का भी खास ध्यान रखा गया है. साफ है कि भाजपा वर्ष 2024 में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है.
Electoral Equation : जानिए क्या हैं राज्यपालों की नियुक्ति को लेकर राजनीतिक समीकरण
भारतीय जनता पार्टी वर्ष 2024 के लोक सभा चुनाव जीतने (Electoral Equation) की जुगत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. पन्ना प्रमुखों को संगठित करने से लेकर राज्यपाल की नियुक्तियों में भी यूपी के लिहाज से समीकरण पुख्ता किए जा रहे हैं. पढ़ें यूपी के ब्यूरो चीफ आलोक त्रिपाठी का विश्लेषण.
लखनऊ : अगले साल देश में लोकसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा अस्सी संसदीय सीटों वाला उत्तर प्रदेश किसी भी राजनीतिक दल के लिए सबसे अहम हो जाता है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी इस तथ्य से भली भांति वाकिफ है. यही कारण है कि केंद्र की भाजपा सरकार अपने फैसलों में उत्तर प्रदेश का खास ख्याल रखती है. रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्र सरकार की सिफारिश पर 12 राज्यों में गवर्नर और एक केंद्र शासित राज्य में डिप्टी गवर्नर नियुक्त किए. ताजा नियुक्तियों के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में सात ऐसे राज्यपाल या उप राज्यपाल हो गए हैं, जो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. इन नियुक्तियों में जातीय समीकरणों का भी खास ध्यान रखा गया है. साफ है कि भाजपा वर्ष 2024 में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है.