लखनऊः भारत निर्वाचन आयोग नेशनल मीडिया अवार्ड-2021 दिये जाने का फैसला लिया है. 25 जनवरी 2022 को ये अवार्ड प्रदान किये जाएंगे. अवार्ड 2021 के लिए वोटरों को शिक्षित और जागरूक करने के लिए बेहतर अभियान चलाने के लिए प्रदान किये जाएंगे. ये अवार्ड साल 2012 से दिए जा रहे हैं.
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रानिक (टेलीविजन) मीडिया, इलेक्ट्रानिक (रेडियो) मीडिया एवं ऑनलाइन (इन्टरनेट) सोशल मीडिया के 04 श्रेणियों में प्रदान किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वे 04 श्रेणियों के पुरस्कारों के लिए सम्बंधित क्षेत्र में अपना विशेष योगदान देने वाले एक या अधिक मीडिया संगठनों के आवेदन प्रत्येक दशा में 30 नवम्बर, 2021 तक सीधे आयोग को उपलब्ध करायें.
इसे भी पढ़ें- UP Election 2022 : अखिलेश से मिले जयंत, खुद के लिए मांगा डिप्टी सीएम का पद !
उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग मतदाता बनाने के काम को गति प्रदान करने और अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करते हुए देने का फैसला करता है और इसी के क्रम में मीडिया को अवार्ड दिए जाएंगे. मीडिया संस्थान लगातार मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित कार्यक्रम करते रहते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप