लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी अजय शुक्ला ने आज यानी बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जारी कर दिया है. नई मतदाता सूची के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 15,02,84,005 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. अजय शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह काम केंद्रीय निर्वाचन आयोग का है.
आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने बताया कि 1 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत आपत्तियां मांगी गईं थीं. इस बार यूपी में 52,80,882 नए मतदाता जुड़े हैं. इसमें 23,92,258 पुरुष और 28,86,988 महिला वोटर हैं. इसके अलावा 1636 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं. प्रदेश में चुनाव कराए जाने के लिए कुल 1,74,351पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में पहले मतदाताओं की संख्या 14,71,43,298 वोटर थे. आज अंतिम रूप से लिस्ट का प्रकाशन हुआ है, जिसके बाद अब प्रदेश में कुल वोटरों की संख्या बढ़कर 15,02,84,005 हो गयी है. इनमें 18-19 आयु वर्ग के कुल 14,66,470 नए नाम जोड़े गए हैं. जो कुल जोड़े गए नामों का 27.76 फीसदी है. इसके अलावा पुनरीक्षण अवधि में कुल 21,40,278 नाम काटे गए हैं. जिसमें 10 लाख 50 मृतक श्रेणी, 3 लाख 32हजार 905 शिफ्टेड श्रेणी और 7 लाख 94 हजार 29 के नाम रिपीटेड श्रेणी में काटे गए हैं.
उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में कुल वोटर में 8 करोड़ 4 लाख 52 हज़ार 736 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 6 करोड़ 98 लाख 22 हजार 416 महिला मतदाता हैं और 8853 थर्ड जेंडर के वोटर हैं. इसके अलावा प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक आयु के कुल मतदाता 24 लाख 03 हजार 296 हैं.उन्होंने बताया कि कोई भी मतदाता सूची में अपना नाम voterportal.eci.gov.in पर जाकर चेक कर सकता है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत इस बात के पूरे प्रयास किये गये हैं कि कोई भी मतदाता छूटने न पाये. यदि किसी मतदाता का नाम किसी कारण से छूट गया है तो वह अपना नाम ऑनलाइन-ऑफलाइन माध्यम जिसमें- बूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय से मतदाता पंजीकरण केन्द्र एवं https://voterportal.eci.gov.in या https://nvsp.in या voter helpline app इत्यादि के माध्यम से जुड़वा सकते हैं. इसके अलावा टोल फ्री नं. 1950 पर फोन करके अपने नाम की जानकारी कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- वोटर लिस्ट में नहीं है नाम तो न हों परेशान, अब घर बैठे ऐसे दर्ज करवा सकते हैं अपना नाम