लखनऊ: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार देश में इन दिनों बड़े पैमाने पर मतदाता पहचान पत्र धारकों के सत्यापन का काम चल रहा है. वहीं जनपद के सभी धारकों को अपने या अपने परिवार के कम से कम एक सदस्य की आईडी का नंबर बीएलओ को नोट कराना है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उक्त परिवार में रहने वाले सभी सदस्य उसी पते पर निवास करते हैं और उसी जनपद के निवासी हैं.
इसके चलते इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष दारुल उलूम फिरंगी महल ने आगे आते हुए वोटर वेरिफिकेशन कैम्प लगाकर राजधानी लखनऊ के वोटर्स के लिए बड़ा कदम उठाया है, जिसमें बड़ी तादाद में मुस्लिम समुदाय के साथ ही अन्य समुदाय के लोग पहुंचकर अपनी पहचान सुनिश्चित करा रहें हैं.
मुस्लिम धर्मगुरु ले रहे बढ़-चढ़कर हिस्सा
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की ओर से देश के सभी वोटर्स के वेरिफिकेशन के लिए कहा गया है, जिसमें सभी को भाग लेना चाहिए. वहीं इस बात को लेकर कि वेरिफिकेशन कराने पर उनका वोटर्स आईडी निरस्त हो सकता है, इसको लेकर दारुल उलूम फिरंगी महली का कहना था कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. मौलाना खालिद राशिद ने देश की दूसरी संस्थाओं से भी अपील करते हुए कहा कि वह इस सिलसिले में कैम्प लगाकर इलेक्शन कमीशन के इस काम में मदद करें, जिससे आम शहरी को भी बड़ी सहूलियत होगी.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने किए 23 PPS और IAS अधिकारियों के तबादले
वोटर वेरिफिकेशन को NRC से जोड़कर न देखें
मौलाना खालिद राशिद ने कहा कि जबरदस्ती कुछ लोग एनआरसी को लेकर हौव्वा पैदा कर रहे है क्योंकि न ही सरकार की तरफ से कोई आदेश पारित हुआ है और न ही इसको लेकर सरकार की ओर से कोई ऑफिशियल बयान आया है. मौलाना ने कहा कि सरकार के किसी कदम से भी हम लोगों को भयभीत होने की हरगिज जरूरत नहीं हैं क्योंकि जो भी ऑर्डर लागू किया जाएगा, वह देश के और प्रदेश के हर नागरिक के लिए लागू होगा. लिहाजा किसी भी शख्स को घबराने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है.
गौरतलब है कि इन दिनों देश में वोटर्स वेरिफिकेशन का काम तेजी से चल रहा है, जिसमें जगह-जगह भारत निर्वाचन आयोग की ओर से कैम्प लगाकर वोटर आईडी के सत्यापन कराए जा रहे हैं. इसके चलते मुस्लिम धर्मगुरु भी भारत निर्वाचन आयोग की इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और लोगों को अपना सत्यापन करने के लिए जागरूक करते नजर आ रहे हैं.