लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर पूरे प्रदेश में सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने के लिए लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. वहीं, छोटे और नवगठित दल भी चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भारत निर्वाचन आयोग ने नवगठित राजनीतिक पार्टियों के चुनाव चिह्न आवंटित किए हैं.
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार कुंडा से निर्दलीय विधायक और कुछ समय पहले राजनीतिक पार्टी बनाने वाले रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को आरी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
इसके अलावा अपना दल के पारिवारिक झगड़े के बाद अलग-अलग पार्टियों को चुनाव चिह्न अलग-अलग आवंटित किए गए हैं. अपना दल (कमेरावादी) को लिफाफा और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल वाले अपना दल (सोनेलाल) को कप प्लेट चुनाव चिह्न मिला है.
इसी तरह लोक बंधु पार्टी को गैस सिलेंडर, विकासशील इंसान पार्टी को नाव चलाता हुआ आदमी, भारत महापरिवार पार्टी को डायमंड, अपनी जनता पार्टी को ऑटो रिक्शा, पॉलीटिकल जस्टिस पार्टी को हेलीकॉप्टर चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-भ्रष्टाचार और महंगाई के चलते धंधा बंद करने को मजबूर व्यापारी : वरुण गांधी
वहीं, भारतीय धर्मनिरपेक्ष पार्टी को सेब, पचासी परिवर्तन समाज पार्टी को नागरिक, भारतीय सुभाष सेना को चाकू, राष्ट्रीय तीसरा विकल्प पार्टी को पेट्रोल पंप व देव सेना पार्टी को गन्ना किसान चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप