ETV Bharat / state

यूपी निकाय चुनाव की तैयारियों को निर्वाचन आयोग ने दिया अंतिम रूप, दो लाख कर्मचारी जुटेंगे - निर्वाचन आयोग की न्यूज

यूपी निकाय चुनाव की तैयारियों को निर्वाचन आयोग ने अंतिम रूप दे दिया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 5:34 PM IST

लखनऊ: राज्य निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव कराए जाने की अधिसूचना जारी कर दी है इसके साथ ही चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिए जाने का काम लगभग पूरा हो चुका है नगर निकाय चुनाव प्रदेश में 2 चरणों में कराए जाने हैं और इसको लेकर सभी जिलों के अंतर्गत आने वाली नगर निकायों में सारी व्यवस्थाओं को लगभग पूरा किया जा चुका है. राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों और अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार करीब दो लाख कर्मचारियों को नगर निकाय चुनाव में लगाया जाएगा.

यूपी में निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गईं.

इसके साथ ही निर्वाचन आयोग की तरफ से नियुक्ति विभाग को पत्र भेजकर चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर और प्रेक्षक की डिमांड की गई है सूत्रों का कहना है कि विभाग से एक-दो दिन में पूरी अफसरों की सूची निर्वाचन आयोग भेज दी जाएगी. इसके बाद सभी जिलों मैं प्रेक्षक और अन्य चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने वाले अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी जैसे जिलों में कल से शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जा सकेगा.

निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारी पुलिस कप्तान और आवश्यक सेवा में लगे अधिकारियों को छोड़कर पूरे आईएएस और पीसीएस अफसरों की सूची नियुक्ति विभाग से मांगी है जिससे इन अधिकारियों को जिलों में तैनात करके चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा. पहले चरण के लिए 11 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी इसके बाद दूसरे चरण के लिए 17 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार सिंह की तरफ से सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को चुनाव संबंधित कई तरह की गाइडलाइंस भेजी गई है. इसके अनुरूप ही चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी. प्रदेश में करीब सभी भागों के 2 लाख से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही पुलिस प्रशासन के भी अधिकारियों को इसमें शामिल किया गया है. पैरामिलिट्री फोर्स के बजाय उत्तर प्रदेश पुलिस इस चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराएगी.


चुनाव की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरा की मॉनिटरिंग में आगे बढ़ेगी राज्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम से सभी जिलों में नामांकन से लेकर मतदान और उससे बाद मतगणना की मॉनीटरिंग की जाएगी. इसको लेकर निर्वाचन आयोग में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है.


राज्य निर्वाचन आयोग के ओएसडी सतीश कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से कहा कि चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही लगभग हमारी सभी तैयारियां पूरी हो गई है. जिलाधिकारियों के चुनाव में ड्यूटी लगाई जानी है वह काम पर जल्द से जल्द पूरा हो जाएगा. करीब 2 लाख कर्मचारियों को मतदान कर्मचारी के रूप में ड्यूटी लगाकर चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी. हम उत्तर प्रदेश पुलिस से पूरी चुनाव प्रक्रिया कराएंगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया की मॉनीटरिंग कराई जाएगी. जिलों में 11 अप्रैल से नामांकन आज की प्रक्रिया शुरू होगी चुनाव प्रक्रिया व्यवस्थित तरीके से जिला निर्वाचन अधिकारियों की निगरानी में पूरी होगी.

ये भी पढ़ेंः UPPSC 2022: ठेले पर फल बेचने वाले का बेटा बना डिप्टी एसपी, परिवार गदगद

लखनऊ: राज्य निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव कराए जाने की अधिसूचना जारी कर दी है इसके साथ ही चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिए जाने का काम लगभग पूरा हो चुका है नगर निकाय चुनाव प्रदेश में 2 चरणों में कराए जाने हैं और इसको लेकर सभी जिलों के अंतर्गत आने वाली नगर निकायों में सारी व्यवस्थाओं को लगभग पूरा किया जा चुका है. राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों और अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार करीब दो लाख कर्मचारियों को नगर निकाय चुनाव में लगाया जाएगा.

यूपी में निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गईं.

इसके साथ ही निर्वाचन आयोग की तरफ से नियुक्ति विभाग को पत्र भेजकर चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर और प्रेक्षक की डिमांड की गई है सूत्रों का कहना है कि विभाग से एक-दो दिन में पूरी अफसरों की सूची निर्वाचन आयोग भेज दी जाएगी. इसके बाद सभी जिलों मैं प्रेक्षक और अन्य चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने वाले अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी जैसे जिलों में कल से शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जा सकेगा.

निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारी पुलिस कप्तान और आवश्यक सेवा में लगे अधिकारियों को छोड़कर पूरे आईएएस और पीसीएस अफसरों की सूची नियुक्ति विभाग से मांगी है जिससे इन अधिकारियों को जिलों में तैनात करके चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा. पहले चरण के लिए 11 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी इसके बाद दूसरे चरण के लिए 17 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार सिंह की तरफ से सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को चुनाव संबंधित कई तरह की गाइडलाइंस भेजी गई है. इसके अनुरूप ही चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी. प्रदेश में करीब सभी भागों के 2 लाख से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही पुलिस प्रशासन के भी अधिकारियों को इसमें शामिल किया गया है. पैरामिलिट्री फोर्स के बजाय उत्तर प्रदेश पुलिस इस चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराएगी.


चुनाव की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरा की मॉनिटरिंग में आगे बढ़ेगी राज्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम से सभी जिलों में नामांकन से लेकर मतदान और उससे बाद मतगणना की मॉनीटरिंग की जाएगी. इसको लेकर निर्वाचन आयोग में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है.


राज्य निर्वाचन आयोग के ओएसडी सतीश कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से कहा कि चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही लगभग हमारी सभी तैयारियां पूरी हो गई है. जिलाधिकारियों के चुनाव में ड्यूटी लगाई जानी है वह काम पर जल्द से जल्द पूरा हो जाएगा. करीब 2 लाख कर्मचारियों को मतदान कर्मचारी के रूप में ड्यूटी लगाकर चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी. हम उत्तर प्रदेश पुलिस से पूरी चुनाव प्रक्रिया कराएंगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया की मॉनीटरिंग कराई जाएगी. जिलों में 11 अप्रैल से नामांकन आज की प्रक्रिया शुरू होगी चुनाव प्रक्रिया व्यवस्थित तरीके से जिला निर्वाचन अधिकारियों की निगरानी में पूरी होगी.

ये भी पढ़ेंः UPPSC 2022: ठेले पर फल बेचने वाले का बेटा बना डिप्टी एसपी, परिवार गदगद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.