ETV Bharat / state

रोडवेज बसों में बुजुर्ग महिलाओं को जल्द मिलेगा फ्री यात्रा का तोहफा - उत्तर प्रदेश न्यूज

यूपी के रोडवेज बसों में बुजुर्ग महिलाओं को जल्द मिलेगा फ्री यात्रा का तोहफा. प्रदेश भर से बुजुर्ग महिलाओं के रोजाना बस से यात्रा करने का डाटा परिवहन निगम मुख्यालय पर कंपाइल किया जा रहा है.

फ्री यात्रा का तोहफा
फ्री यात्रा का तोहफा
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 11:02 PM IST

Updated : Apr 5, 2022, 11:11 PM IST

लखनऊ: बीजेपी ने अपने लोग संकल्प कल्याण पत्र में सरकार बनने पर रोडवेज बसों में बुजुर्ग महिलाओं को फ्री यात्रा की सौगात देने का वादा किया था. अब वादा कर पूरा करने की घड़ी आ गई है, क्योंकि उत्तर प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बन गई है. यूपी सरकारी वादा पूरा करती है तो दिल्ली और राजस्थान के बाद यूपी तीसरा ऐसा राज्य बन जाएगा, जहां पर रोडवेज बसों में बुजुर्ग महिलाओं को फ्री यात्रा की सौगात मिलेगी. फिलहाल प्रदेश भर से बुजुर्ग महिलाओं के रोजाना बस से यात्रा करने का डाटा परिवहन निगम मुख्यालय पर कंपाइल किया जा रहा है. शासन की तरफ से अनुमति मिलते ही बुजुर्ग महिलाओं को बसों से यात्रा मुफ्त करने का तोहफा मिलेगा.

रोडवेज बसों में बुजुर्ग महिलाओं को जल्द मिलेगा फ्री यात्रा का तोहफा
प्रदेश के सभी डिपो से बुजुर्ग महिलाओं का डाटा मंगाया जा रहा है. परिवहन निगम मुख्यालय पर डाटा कलेक्ट करने के बाद शासन से इजाजत मांगी जाएगी. जैसे ही शासन से बसों में मुफ्त यात्रा को लेकर हरी झंडी मिलेगी, परिवहन निगम की बसों से बुजुर्ग महिलाएं फ्री यात्रा कर सकेंगी.सिर्फ रोडवेज कि साधारण बसों से ही नहीं एसी बसों से भी बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान कराए जाने की तैयारी है. यानी स्कैनिया, महिला स्पेशल पिंक बस, शताब्दी और वॉल्वो में भी बुजुर्ग महिलाएं सफर कर सकेंगी. परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार मुफ्त यात्रा की प्रतिपूर्ति के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसमें एक माह में बुजुर्ग महिलाओं को सिर्फ 99 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके बाद महीने भर में वह चाहे जितना सफर करें, किसी तरह का कोई किराया नहीं देना होगा. लखनऊ रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव कुमार बताते हैं कि 13 मार्च से लेकर 31 मार्च तक बसों में 60 साल से ऊपर की महिलाओं की यात्रा का प्रतिशत निकाला गया तो 6% बुजुर्ग महिलाएं रोजाना ही रोडवेज बसों से यात्रा करती हैं. इस अवधि में 7162 वरिष्ठ महिलाओं ने रोडवेज बसों में यात्रा की है. इनमें कुल महिला यात्रियों की संख्या 34 परसेंट है. कुल महिला यात्रियों में वरिष्ठ महिला यात्रियों का 17 फीसद है, जबकि सभी यात्रियों को मिलाकर यह प्रतिशत छह है. परिवहन निगम के एमडी राजेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि परिवहन निगम ने तो अपनी तरफ से तैयारी पूरी कर ली है. लेकिन, शासन ने अभी तक यह तय नहीं किया कि बसों में फ्री यात्रा किस श्रेणी की बुजुर्ग महिलाओं को देनी है? सभी 60 साल से ऊपर बुजुर्ग महिलाएं यात्रा फ्री करेंगी या फिर बीपीएल श्रेणी में आने वाली महिलाएं. शासन को इस बारे में पत्र भेजा गया है. जैसे ही श्रेणी निर्धारित होगी, महिलाओं को बसों में फ्री यात्रा के सौगात मिलेगी.


यह भी पढ़ें:बेटिकट यात्रियों ने भरा रेलवे का खजाना, वसूले गए करीब ₹60 करोड़ रुपये

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का कहना है कि लोग कल्याण संकल्प पत्र में सरकार ने जितने भी वादे किए हैं, उन सभी को पूरा किया जाएगा. बुजुर्ग महिलाओं को परिवहन निगम की बसों से मुफ्त यात्रा करने की तैयारी की जा रही है. जल्द ही बुजुर्ग महिलाओं को रोडवेज बसों से मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया जाएगा.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: बीजेपी ने अपने लोग संकल्प कल्याण पत्र में सरकार बनने पर रोडवेज बसों में बुजुर्ग महिलाओं को फ्री यात्रा की सौगात देने का वादा किया था. अब वादा कर पूरा करने की घड़ी आ गई है, क्योंकि उत्तर प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बन गई है. यूपी सरकारी वादा पूरा करती है तो दिल्ली और राजस्थान के बाद यूपी तीसरा ऐसा राज्य बन जाएगा, जहां पर रोडवेज बसों में बुजुर्ग महिलाओं को फ्री यात्रा की सौगात मिलेगी. फिलहाल प्रदेश भर से बुजुर्ग महिलाओं के रोजाना बस से यात्रा करने का डाटा परिवहन निगम मुख्यालय पर कंपाइल किया जा रहा है. शासन की तरफ से अनुमति मिलते ही बुजुर्ग महिलाओं को बसों से यात्रा मुफ्त करने का तोहफा मिलेगा.

रोडवेज बसों में बुजुर्ग महिलाओं को जल्द मिलेगा फ्री यात्रा का तोहफा
प्रदेश के सभी डिपो से बुजुर्ग महिलाओं का डाटा मंगाया जा रहा है. परिवहन निगम मुख्यालय पर डाटा कलेक्ट करने के बाद शासन से इजाजत मांगी जाएगी. जैसे ही शासन से बसों में मुफ्त यात्रा को लेकर हरी झंडी मिलेगी, परिवहन निगम की बसों से बुजुर्ग महिलाएं फ्री यात्रा कर सकेंगी.सिर्फ रोडवेज कि साधारण बसों से ही नहीं एसी बसों से भी बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान कराए जाने की तैयारी है. यानी स्कैनिया, महिला स्पेशल पिंक बस, शताब्दी और वॉल्वो में भी बुजुर्ग महिलाएं सफर कर सकेंगी. परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार मुफ्त यात्रा की प्रतिपूर्ति के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसमें एक माह में बुजुर्ग महिलाओं को सिर्फ 99 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके बाद महीने भर में वह चाहे जितना सफर करें, किसी तरह का कोई किराया नहीं देना होगा. लखनऊ रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव कुमार बताते हैं कि 13 मार्च से लेकर 31 मार्च तक बसों में 60 साल से ऊपर की महिलाओं की यात्रा का प्रतिशत निकाला गया तो 6% बुजुर्ग महिलाएं रोजाना ही रोडवेज बसों से यात्रा करती हैं. इस अवधि में 7162 वरिष्ठ महिलाओं ने रोडवेज बसों में यात्रा की है. इनमें कुल महिला यात्रियों की संख्या 34 परसेंट है. कुल महिला यात्रियों में वरिष्ठ महिला यात्रियों का 17 फीसद है, जबकि सभी यात्रियों को मिलाकर यह प्रतिशत छह है. परिवहन निगम के एमडी राजेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि परिवहन निगम ने तो अपनी तरफ से तैयारी पूरी कर ली है. लेकिन, शासन ने अभी तक यह तय नहीं किया कि बसों में फ्री यात्रा किस श्रेणी की बुजुर्ग महिलाओं को देनी है? सभी 60 साल से ऊपर बुजुर्ग महिलाएं यात्रा फ्री करेंगी या फिर बीपीएल श्रेणी में आने वाली महिलाएं. शासन को इस बारे में पत्र भेजा गया है. जैसे ही श्रेणी निर्धारित होगी, महिलाओं को बसों में फ्री यात्रा के सौगात मिलेगी.


यह भी पढ़ें:बेटिकट यात्रियों ने भरा रेलवे का खजाना, वसूले गए करीब ₹60 करोड़ रुपये

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का कहना है कि लोग कल्याण संकल्प पत्र में सरकार ने जितने भी वादे किए हैं, उन सभी को पूरा किया जाएगा. बुजुर्ग महिलाओं को परिवहन निगम की बसों से मुफ्त यात्रा करने की तैयारी की जा रही है. जल्द ही बुजुर्ग महिलाओं को रोडवेज बसों से मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया जाएगा.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 5, 2022, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.