ETV Bharat / state

बेटे की मौत से परेशान बुजुर्ग महिला ने आग लगाकर की आत्महत्या, इलाज के दौरान मौत

बेटे की मौत से परेशान हसनगंज थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला ने बुधवार को मिट्टी का तेल डालकर आग (Elderly woman commits suicide) लगा ली. चीख पुकार सुनकर पहुंचे क्षेत्रीय लोगों ने आग बुझाई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने महिला को गंभीर हालत में ट्राॅमा सेंटर भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 6:46 PM IST

लखनऊ : बेटे की मौत से परेशान हसनगंज थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला ने बुधवार को मिट्टी का तेल डालकर आग (Elderly woman commits suicide) लगा ली. चीख पुकार सुनकर पहुंचे क्षेत्रीय लोगों ने आग बुझाई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने महिला को गंभीर हालत में ट्राॅमा सेंटर भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस घटना के पीछे बेटे की मौत के बाद मानसिक तनाव में होने की बात कह रही है. बुजुर्ग महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है.


प्राप्त जानकारी के अनुसार, डालीगंज के बाबू वाली गली निवासी स्व. सियाराम की पत्नी कौशल्या देवी (65) ने बुधवार को आत्मदाह कर लिया. वह बड़े बेटे प्रसाद की हार्टअटैक से मौत के बाद से मानसिक तौर पर परेशान थी, इससे पहले भी दो बार घर छोड़कर जा चुकी है, जिसके बाद घर वाले खोजकर लाए थे.

हसनगंज इंस्पेक्टर अतुल कुमार श्रीवास्तव (Hasanganj Inspector Atul Kumar Srivastava) ने बताया कि घटना के वक्त कौशल्या घर पर अकेले थी. इसी बीच उन्होंने अपने कमरे में मिट्टी का तेल अपने ऊपर डालकर आग लगा ली. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए ट्राॅमा में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. बेटे की मौत के बाद महिला मानसिक तनाव मे रहती थी. पति की पहले ही मौत हो चुकी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों ने किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने का लक्ष्य, कर रहे हैं इस पर काम

लखनऊ : बेटे की मौत से परेशान हसनगंज थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला ने बुधवार को मिट्टी का तेल डालकर आग (Elderly woman commits suicide) लगा ली. चीख पुकार सुनकर पहुंचे क्षेत्रीय लोगों ने आग बुझाई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने महिला को गंभीर हालत में ट्राॅमा सेंटर भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस घटना के पीछे बेटे की मौत के बाद मानसिक तनाव में होने की बात कह रही है. बुजुर्ग महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है.


प्राप्त जानकारी के अनुसार, डालीगंज के बाबू वाली गली निवासी स्व. सियाराम की पत्नी कौशल्या देवी (65) ने बुधवार को आत्मदाह कर लिया. वह बड़े बेटे प्रसाद की हार्टअटैक से मौत के बाद से मानसिक तौर पर परेशान थी, इससे पहले भी दो बार घर छोड़कर जा चुकी है, जिसके बाद घर वाले खोजकर लाए थे.

हसनगंज इंस्पेक्टर अतुल कुमार श्रीवास्तव (Hasanganj Inspector Atul Kumar Srivastava) ने बताया कि घटना के वक्त कौशल्या घर पर अकेले थी. इसी बीच उन्होंने अपने कमरे में मिट्टी का तेल अपने ऊपर डालकर आग लगा ली. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए ट्राॅमा में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. बेटे की मौत के बाद महिला मानसिक तनाव मे रहती थी. पति की पहले ही मौत हो चुकी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों ने किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने का लक्ष्य, कर रहे हैं इस पर काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.