लखनऊः जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हादसे में एक बुजुर्ग की मौत. घटना से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगा दिया. बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
इस तरह हुई घटना
राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना इलाके के गौरिया कला गांव निवासी विद्या रावत (70) को शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार वैन ने कुचल दिया. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने का इंतजाम कर रही थी तभी वहां पर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठे हो गए. ग्रामीण सड़क जाम कर शव को रखकर प्रदर्शन करने जा रहे थे तभी मौके पर पुलिस फोर्स लगा दिया गया.
पहुंचे अधिकारी
सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों को देखकर पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और भारी संख्या में गोसाईगंज में पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस अधिकारियों के काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ. तब पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इंस्पेक्टर गोसाईंगंज बृजेश सिंह के मुताबिक मृतक विद्या रावत गांव के बाहर आंबेडकर चौराहे के पास साइकिल का पंचर बनाने का काम करता था. वह सुबह सड़क पार कर रहा था तभी उसे किसी वैन ने रौंद दिया. आरोपी चालक वैन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक वैन को कब्जे में ले लिया गया है.