लखनऊ: मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के बंशीगढ़ी गांव के पास आम के बाग में शनिवार को एक बुजुर्ग का शव मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के शिनाख्त की कोशिश की गई, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी है. जिसके बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
आशंका जताई जा रही है कि कहीं दूसरी जगह हत्या कर शव को आम के बाग में फेंका गया है. मृतक की उम्र लगभग 65 वर्ष है. शरीर पर सफेद बनियान और ग्रे पैंट पहने हुए है. किसी भारी वस्तु से सिर को कुचलने की बात कही जा रही है, जिससे शव की पहचान नही हो पा रही है. फिलहाल बुजुर्ग का शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और यह घटना लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है.
यह भी पढ़ें- संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
इंस्पेक्टर नित्यानंद सिंह और चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे हैं. इंस्पेक्टर नित्यानंद ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए लखनऊ के सभी थानों सहित पड़ोसी जिलों के थानों को सूचना दे दी गई है. साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी पहचान का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप