ETV Bharat / state

लखनऊ-सोनभद्र समेत 4 जिलों में बनेंगे एकलव्‍य विद्यालय - lucknow news in hindi

उत्तर प्रदेश के बहराइच व लखीमपुर जिले में एकलव्‍य विद्यालय का संचालन किया जा रहा है, जबकि ललितपुर में एकलव्‍य विद्यालय निर्माण का कार्य चल रहा है. देश भर में अभी 462 एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है. 750 और एकलव्‍य विद्यालय खोले जाने का प्रस्‍ताव सोमवार को आम बजट में केन्‍द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो).
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो).
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 6:49 PM IST

लखनऊ: ग्रामीण और अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रदेश की योगी सरकार लगातार काम कर रही है. खासकर आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगाने के सरकार के प्रयास रंग ला रहे हैं. इसी क्रम में प्रदेश सरकार ने सोनभद्र, बिजनौर, लखनऊ व श्रावस्‍ती में एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालय खोलने का प्रस्‍ताव केंद्र को भेजा है. अभी बहराइच और लखीमपुर खीरी में एकलव्‍य विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है.

देश में 750 विद्यालयों की होगी स्थापना
गत सोमवार को आम बजट में केन्‍द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के आदिवासी क्षेत्रों में 750 एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालय बनाए जाने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों के लिए एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालय का मॉडल पेश किया था. इसमें 20 प्रतिशत आदिवासी आबादी वाले क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों की बेहतर शिक्षा के लिए एकलव्‍य विद्यालय बनाए जाने हैं.

राज्य सरकार ने भेजा प्रस्ताव
देश भर में अभी 462 एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है. 750 और एकलव्‍य विद्यालय खोले जाने का प्रस्‍ताव सोमवार को आम बजट में पेश किया गया है. वहीं यूपी में बहराइच व लखीमपुर में एकलव्‍य विद्यालय चल रहे हैं. इसके अलावा ललितपुर में एकलव्‍य विद्यालय निर्माण का कार्य चल रहा है.

सोनभद्र में 48 करोड़ की लागत से एकलव्‍य विद्यालय
प्रदेश सरकार ने आदिवासी मूल के छात्रों को उच्‍च गुणवत्‍ता की शिक्षा उपलब्‍ध कराने के लिए प्रदेश के चार जिलों में एकलव्‍य विद्यालय खोले जाने का प्रस्‍ताव केंद्र सरकार को भेजा है. इसमें लखनऊ, सोनभद्र, बिजनौर और श्रावस्‍ती में एकलव्‍य विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा.

जानकारों के अनुसार सोनभद्र में 48 करोड़ रुपये की लागत से एकलव्‍य विद्यालय का निर्माण कराए जाने का प्रस्‍ताव है, जबकि अन्‍य जिलों में 38 करोड़ रुपये की लागत से एकलव्‍य विद्यालय के निर्माण का प्रस्‍ताव भेजा गया है.

लखनऊ: ग्रामीण और अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रदेश की योगी सरकार लगातार काम कर रही है. खासकर आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगाने के सरकार के प्रयास रंग ला रहे हैं. इसी क्रम में प्रदेश सरकार ने सोनभद्र, बिजनौर, लखनऊ व श्रावस्‍ती में एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालय खोलने का प्रस्‍ताव केंद्र को भेजा है. अभी बहराइच और लखीमपुर खीरी में एकलव्‍य विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है.

देश में 750 विद्यालयों की होगी स्थापना
गत सोमवार को आम बजट में केन्‍द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के आदिवासी क्षेत्रों में 750 एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालय बनाए जाने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों के लिए एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालय का मॉडल पेश किया था. इसमें 20 प्रतिशत आदिवासी आबादी वाले क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों की बेहतर शिक्षा के लिए एकलव्‍य विद्यालय बनाए जाने हैं.

राज्य सरकार ने भेजा प्रस्ताव
देश भर में अभी 462 एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है. 750 और एकलव्‍य विद्यालय खोले जाने का प्रस्‍ताव सोमवार को आम बजट में पेश किया गया है. वहीं यूपी में बहराइच व लखीमपुर में एकलव्‍य विद्यालय चल रहे हैं. इसके अलावा ललितपुर में एकलव्‍य विद्यालय निर्माण का कार्य चल रहा है.

सोनभद्र में 48 करोड़ की लागत से एकलव्‍य विद्यालय
प्रदेश सरकार ने आदिवासी मूल के छात्रों को उच्‍च गुणवत्‍ता की शिक्षा उपलब्‍ध कराने के लिए प्रदेश के चार जिलों में एकलव्‍य विद्यालय खोले जाने का प्रस्‍ताव केंद्र सरकार को भेजा है. इसमें लखनऊ, सोनभद्र, बिजनौर और श्रावस्‍ती में एकलव्‍य विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा.

जानकारों के अनुसार सोनभद्र में 48 करोड़ रुपये की लागत से एकलव्‍य विद्यालय का निर्माण कराए जाने का प्रस्‍ताव है, जबकि अन्‍य जिलों में 38 करोड़ रुपये की लागत से एकलव्‍य विद्यालय के निर्माण का प्रस्‍ताव भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.